मुंबई और RCB के बीच फाइनल की जंग; कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग


MIW vs RCBW Playing XI & Live Streaming: शुक्रवार को वीमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती होगी. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होगी. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, लिहाजा मेग लेनिंग की टीम ने फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया. वहीं, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच जीतने वाली टीम का सामना फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा.

कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके अलावा स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे. दरअसल, जियो सिनेमा पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में फैंस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, एस सजना, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल और सैका इशाक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर और रेणुका ठाकुर सिंह

मेग लेनिंग की दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल के लिए किया क्वॉलीफाई

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही. दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में 6 जीत दर्ज की. वहीं, मुंबई इंडियंस 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर रही. जबकि स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करने वाली तीसरी टीम बनी.

ये भी पढ़ें-

Rishabh Pant ने अंग्रेजों के ‘बैजबॉल’ पर लिए मजे, तो अपनी हंसी रोक नहीं पाए माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट

IPL 2024: जब दिल्ली कैपिटल्स को लगातार 11 मैचों में मिली थी हार… IPL इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमें?


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *