साल 2023 खत्म होने वाला है और तमाम कंपनियां अपनी सालाना रिपोर्ट भी जारी कर रही हैं. इस मामले में हाल ही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने जो आंकड़े पेश किए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. स्विगी की ओर से जारी लिस्ट में साल 2023 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिश से लेकर सबसे ज्यादा ऑर्डर करने वालों के बारे में बताया है. इस मामले में मुंबई का एक शख्स स्विगी का सबसे बड़ा दीवाना साबित हुए, जिसने सालभर में 40 लाख रुपये से ज्यादा का खाना ऑर्डर किया.
Biryani इस साल भी रही फेवरेट डिश
Swiggy ने 2023 की रिपोर्ट में 1 जनवरी 2023 से 23 नवंबर तक का डाटा जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इस साल भी सबसे ज्यादा ऑर्डर की जाने वाली डिश में सबसे ऊपर बिरयानी (Biryani) रही है और ये लगातार 8वां साल है जब स्विगी पर इसका सबसे ज्यादा ऑर्डर मिला है. कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में हर सेकेंड भारतीयों ने 2.5 बिरयानी ऑर्डर कीं. साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को ही 4,30,000 बिरयानी का ऑर्डर मिला था.
मुंबई के शख्स ने किया सबसे ज्यादा खर्च
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने अपने एक दीवाने ग्राहक के बारे में भी बताया है. जिसने सालभर में लाखों रुपये का ऑनलाइन खाना इस प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर किया है. हालांकि, इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है. स्विगी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कीमत की लिहाज से स्विगी पर 1 जनवरी से 23 नवंबर तक सबसे ज्यादा खर्च मुंबई के एक ग्राहक ने किया, जिसने इस साल 42.3 लाख रुपये का खाना ऑनलाइन मंगाया है.
Advertisement
Pizza ऑर्डर करने में झांसी आगे
बड़े शहरों से ही नहीं, बल्कि साल 2023 में Swiggy को छोटे शहरों से भी बड़े-बड़े ऑर्डर मिले हैं. अगर बात पिज्जा की ही कर लें, तो रिपोर्ट के मुताबिक इस साल झांसी (Jhansi) से 269 आइटम का ऑर्डर सबसे बड़ा रहा. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर का नाम शामिल है, जहां से एक ही दिन में 207 पिज्जा के ऑर्डर मिले थे. इसके अलावा फेस्टिव सीजन में रसगुल्लों की भी खासी डिमाड रही है.
वर्ल्ड कप के दौरान जबर्दस्त डिमांड
स्विगी की ओर से बताया गया है कि हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप (World Cup) मैचों के दौरान प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन ऑर्डर की डिमांड तेज रही. वहीं सबसे ज्यादा ऑर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान किए गए, मैच के दौरान प्रति मिनट 250 से अधिक बिरयानी के ऑर्डर मिले. चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक बार में ही 70 बिरयानी का ऑर्डर किया था.