मुंह से हर डिवाइस होगा कंट्रोल, फोन-लैपटॉप के लिए माउस का काम करेगी आपकी जीभ
CES 2024: इस डिवाइस में आपको टेक्नोलॉजी का कमाल देखने को मिलेगा. इस डिवाइस को मुंह में लगाते ही आप अपने लैपटॉप, स्मार्टफोन और टैबलेट को कंट्रोल कर सकेंगे. यही नहीं आपकी जीभ माउस,कर्सर का काम करेगी. ये गैजेट एपल यूजर्स के मजे करवा देगा.