पानीपतएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
पानीपत | विद्यानंद कॉलोनी में गुरुवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय आहार योजना के तहत एक फूड कैंटीन का शुभारंभ किया गया। लेबर कमिश्नर मनीराम शर्मा ने शुभारंभ किया। कैंटीन में 10 रुपए की थाली में मजदूरों को खाना उपलब्ध कराया जाएगा। इस थाली में 4 रोटी, 2 सब्जी, चावल व आचार उपलब्ध रहेगा। मौके पर ज्वाइंट सचिव अजमेर सिंह देशवाल, डिप्टी डायरेक्टर डीपी सिंह, सहायक निदेशक हरदीप सिंह, शंभू लखीना, दुर्गा स्वयं सहायता समूह के प्रधान मंजता, सचिव उमा देवी, पूर्व मेयर सुरेश वर्मा मौजूद रहे।