
मुजफ्फरपुर. बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. अहले सुबह ऑटो ने एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लोग गंगा स्नान करके सोनपुर से वापस अपने घर को लौट रहे थे तभी ये घटना हुई. हादसा फकुली ओपी के बलिया ओवरब्रिज के निकट हुआ है. बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और सब सोनपुर से गंगा स्नान करके लौट रहे थे.
तभी अहले सुबह फकुली ओपी इलाके में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर एक खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं इस दुर्घटना में 7 लोग जख़्मी हैं.
घायलों को बेहतर इलाज के लिए SKMCH भेजा गया है, वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया गया है. इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
.
Tags: Bihar News, Muzaffarpur news, Road accident
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 09:02 IST