‘मुजरेवाली’ बनी ‘मुल्कवाली’, तवायफों के हक की लड़ाई है ‘हीरामंडी’, दमदार ट्रेलर हुआ जारी


नई दिल्ली. संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ का दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज का फर्स्ट लुक आउट होने के बाद से ही ऑडियंस ‘हीरामंडी’ के ट्रेलर का इंतजार कर रही है. आज आखिरकार इस अपकमिंग सीरीज का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह ट्रेलर इस दुनिया में झांकने का एक शानदार मौका है. इसके हर फ्रेम में सस्पेंस, जुनून और ड्रामा है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है.

संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस सीरीज बेहद शानदार और ग्रैंड है. इस सीरीज के ट्रेलर में मुजरेवाली के मुल्कवाली बनने की कहानी दर्शायी गई है. मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख स्टारर ये सीरीज अंग्रेजों के खिलाफ तवायफों की लड़ाई को पर्दे पर दर्शाती है.

हक, इंसाफ और आजादी की इस लड़ाई में हीरामंडी की तवायफें हर हद पार करने को तैयार रहती हैं. यहां तक कि वह अपनी जान की बाजी भी लगा देती हैं. ट्रेलर में सीरीज की स्टारकास्ट के शानदार अभिनय की एक झलक दिखाई देती है.

इस दिन रिलीज होगी सीरीज
ट्रेलर के बारे में बात करते हुए ‘हीरामंडी’ के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली कहते हैं, ‘यह एक कहानी है प्यार, ताकत, आजादी और बेहद असाधारण महिलाओं की, उनकी ख्वाहिशों और संघर्षों की. यह मेरी नई यात्रा का मुकाम दर्शाता है. नेटफ्लिक्स में हमें एक ऐसा पार्टनर मिला है, जो सिर्फ हमारी कहानियों के प्रति हमारे प्यार को ही नहीं समझता है बल्कि हमारी सीरीज को सबसे अलग और दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचाने की असाधारण क्षमता भी रखता है.’ बता दें, ये सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी.

Tags: Entertainment news., Sanjay leela bhansali


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *