गुलशन कश्यप/जमुई : बिहार के जमुई में एक चाट वाला इतना दिलदार है कि वह लोगों को मुफ्त में भी चाट खिला देता है. बस इसके लिए एक छोटी सी शर्त का पालन चाट खाने के लिए आने वाले लोगों को करना होता है. शर्त भी इतनी सामान्य है कि इस दुकान पर आने वाले लोग मुफ्त में ही चाट खाकर जा सकते हैं.
यह कहानी है जमुई जिला के रहने वाले जितेंद्र कुमार की जो चाट की दुकान चलाते हैं. पिछले 20 वर्षों से लगातार अपनी दुकान चला रहे हैं और झाझा प्रखंड कार्यालय के समीप अपना ठेला लगाते हैं.
मुफ्त खाने के लिए बस पूरी करनी होगी यह शर्त
जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुकान पर मुफ्त में चाट खाने के लिए लोगों को केवल बच्चा बनना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि दुकान पर कई बच्चे ऐसे आते हैं, जिनके पास पैसे नहीं रहते हैं और बिना पैसे के भी बच्चों को वह मुफ्त में खिला देते हैं. किसी बच्चे के पास अगर 5 या 10 रुपए भी हो तो बस उसी पैसों से बच्चों को समोसा चाट खिलाते हैं. उन्होंने बताया कि बचपन में आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा था. बचपन से लेकर जवानी तक में काफी तकलीफों को झेला है. गरीबी में ही पले-बढे हैं. इसलिए नहीं चाहते हैं कि जो बच्चे उनके पास आते हैं वह बिना खाए लौट जाए.
50 पैसे के लिए धोना पड़ता था प्लेट
जितेंद्र ने बताया कि शुरुआत में काफी परेशानियां हुई थी. बचपन में 50 पैसे के लिए प्लेट धोया करते थे, उसके बाद अपना पेट भरा करते थे. कई दुकान पर जब खाने के लिए जाते थे, तब बिना पैसे के उन्हें कोई खाना नहीं देता था. जिसके चलते भूखे रहना पड़ता था. यही कारण है कि आज बच्चों को मुफ्त में खिलाते हैं. उन्होंने बताया कि शुरू में उनकी दुकान इतनी अच्छी नहीं चलती थी. लेकिन, धीरे-धीरे यह चाट दुकान चलने लगी है और अब प्रतिदिन 3 हजार तक की बिक्री कर लेते हैं. इससे अच्छी खासी आमदनी भी कर लेते हैं. उन्होंने बताया कि दुकान पर बच्चों की भीड़ लगी रहती है और बच्चे उनके पास आकर चाट खाना पसंद करते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Street Food
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 08:41 IST