मेटा ने WhatsApp के नए अपडेट में जोड़ा AI चैटबॉट का एक्सेस बटन, सिर्फ ये यूजर उठा सकेंगे नए फीचर का मजा – WhatsApp is reportedly introducing an AI chatbot on its platform with a new button for easy access


WhatsApp AI Chatbot एंड्रॉइड वर्जन 2.23.24.26 के लिए नए वॉट्सऐप बीटा में एक अलग शॉर्टकट दिखाई देता है। यूजर को नया चैट शुरू करने के लिए एक अलग आईकन मिलेगा। आप इस आईकन की मदद से नया शॉर्टकट एआई चैट में सीधे एंटर कर सकते हैं। नया फीचर आ जने से कॉन्टैक्ट लिस्ट से नेविगेशन की जरुरत खत्म हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *