मेट गाला 2024 की शेखर कपूर ने उड़ाई धज्जियां, 2 तस्वीरों ने मचाई हलचल


नई दिल्ली. मेट गाला 2024 में एक तरफ जहां हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारे अपने-अपने अंदाज में अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं. वहीं इस इंटरनेशनल इवेंट को लेकर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर शेखर कपूर ने अपना गुस्सा दिखाया है. उन्होंने अपने पोस्ट में कुछ ऐसा लिखा है जो दर्शकों दिलों पर जा लगी है. बता दें कि शेखर कपूर ‘मासूम’, ‘जोशीले’ ‘बरसात’ और ‘ मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों के लिए फेमस हैं.

शेखर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में उन्होंने मेट गाला में परफार्म कर रहीं जेंडया की तस्‍वीर शेयर की है. दूसरी तस्वीर में उन्होंने गाजा की एक तस्वीर शेयर की. इसमें भूख-प्यार से बिलख रही एक बच्‍ची की तस्‍वीर है.शेखर कपूर इन दोनों तस्वीरों को जरिए तंज किया है कि ये कैसी दुनिया में जी रहे हैं?

शेखर अपने इंस्टाग्राम पर इन दोनों तस्‍वीरें शेयर करते हुए लिखा – ‘कृपया इस पोस्ट में दोनों बिल्कुल विपरीत दशा की तस्वीरें देखें.. मैं गाजा में भोजन के लिए तरस रहे, भीख मांग रहे बच्चों और वहां गंभीर अकाल के खतरे पर एक डॉक्‍यूमेंट्री देख रहा था, वहीं दूसरे चैनल पर चकाचौंध दिखा रहा था. न्यूयॉर्क में मेट गाला का ग्लैमर और फैशन के लिए पागलपन.’

शेखर कपूर यहीं नहीं शांत होते हैं, वे आगे लिखते हैं -यदि आप दोनों तस्‍वीरों को एक के बाद एक देखते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि भूख से तड़प रही वह बच्‍ची जेंडया की ओर देख रही है. यह एक ऐसा संघर्ष है. ये आपको अंदर से बिखेर देती है. आप कौन सी दुनिया में जी रहे हैं? दुनिया में रह रहे हैं? क्‍या एक ही दुनिया ही ये दो सच्‍चाई स्‍वीकार है?’

वह आगे लिखते हैं- बेशक चैनलों ने उसी समय मेट गाला के बाहर चल रहे विरोध प्रदर्शन को नहीं दिखाया. इस घटना की पूरी तरह से दुनिया से अलग कर दिया है लेकिन ये सच्चाई छुप नहीं सकती है. फिर भी.. मुझे खुद से सवाल करना होगा.. मैं भूखा नहीं मर रहा हूं.. फिर भी मैं उन लोगों से दूर नहीं हूं जो हैं.. जैसा कि मुझे यकीन है कि इसे पढ़ने वाले अधिकांश लोग पोस्ट भी नहीं हैं..अगर मुझे आमंत्रित किया गया तो क्या मैं मेट गाला में नहीं जाऊंगा? मैं इन दिनों खुद से ये सवाल बहुत पूछ रहा हूं.. मेरी फिल्म पानी इस संघर्ष का सच्चा प्रतिनिधित्व है.. ये दोनों उस फिल्म की छवियां हो सकती हैं.. फिल्म क्यों नहीं बनाई जा रही है? मैंने कोशिश की.. शायद मैंने पर्याप्त प्रयास नहीं किया.. बता दें कि सोशल मीडिया पर शेखर कपूर का ये पोस्ट वायरल हो चुका है.

Tags: Entertainment Special, Shekhar Kapoor


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *