सुजानगढ़39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सुजानगढ़ | शहर के नया बास स्टेडियम में बुधवार शाम नया बास चैलेंज कप का उद्घाटन हुआ। बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, इंजीनियर बीएल भाटी, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, विजय चौहान आदि ने सुपर सेवन क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच मेडिकल व डाक विभाग के बीच खेला गया, जिसमें मेडिकल ने एक विकेट से मुकाबला जीता। मैन ऑफ द मैच डॉ. अनुराग गोयल रहे।
एक हफ्ते तक चलने वाले सुपर सेवन टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग लेगी। सभी मैच 7-7 ओवर के होंगे। इस दौरान मनीष दाधीच, कमल दाधीच, पार्षद गौरव इंदोरिया, अरविन्द सोनी, पन्नालाल सोनी, विनोद बिनावरा, राजेश मौसूण का स्वागत प्रकाश सोनी, मोनू सोनी, विकास माली, विक्रम मानावत, रामदेव बिनावरा, एडवोकेट प्रदीप कठातला, कुलदीप सोनी, इन्द्र सिंह नरूका व दीपू सोनी ने किया।