February 6, 2024
Post Views: 109
रमजानपुर के मेले में लगी है डांस पार्टी जिसमें लड़कियों का डांस होता है बताते हैं तीन डांस पार्टी इस बार लगी हैं मेला में मनोरंजन के नाम पर हो रहा है अश्लील डांस
कादरचौक। रमजानपुर मेला में मनोरंजन के नाम पर नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस होने का वीडियो वायरल होने से लोगों में रोष व्याप्त है। रमजानपुर में इन दिनों मेला चल रहा है। जिसमें लोगों के मनोरंजन के लिये डांस पार्टियां बुलायी गयी है। जहां शाम ढलते ही अश्लील डांस देखने के लिये लोगों की भारी तदाद में भीड़ उमड़ रही है। मेला में कई पंडालों में नर्तकियों का डांस चल रहा है। शाम से देर रात तक पंडालों में लोगों की भीड़ जुटी रहती है। नर्तकियों के अश्लील डांस होने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। लोगों ने अश्लील डांस पर रोक लगाने की मांग की है। रिपोर्ट मोहित यादव
Check Also
Post Views: 649 उझानी बरामयखेडा में महायज्ञ से पहले निकली कलश यात्रा। उझानी बदायूं 4 …