नोएडा की वीडियो को सब्सक्राइब करे
नोएडा फूड विभाग ने बासी बर्गर, आलू टिक्की, फ्रेंच फ्राइज डिलीवरी किए जाने के मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। नोएडा फूड एंड ड्रग्स एसोसिएशन ने सेक्टर 18 स्थित मैकडॉनल्डस और सेक्टर 104 स्थित थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से सैंपल कलेक्ट किए हैं। फूड डिपार्टमेंट के टीम ने मैकडॉनल्डस से तेल, पनीर और मेयोनोज का सैंपल लिया है। वहीं, थियोब्रोमा बेकरी एंड केक शॉप से भी सैंपल कलेक्ट किए गए हैं। इन सैंपल्स को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।