मैक्सवेल को फैन्स ‘क्रिकेट का Undertaker’ क्यों बता रहे हैं?


दर्द और पीड़ा के बीच एडम जैम्पा मैक्सवेल की जगह लेने के लिए तैयार थे. लेकिन मैक्सी वापस नहीं गए. वो डटे रहे. इतना डटे कि 201 रन बनाकर थमे. ऑस्ट्रेलिया को जिता कर थमे.

glenn maxwell compared to undertaker after match winning knock against afghanistan in world cup

एक बार तो हैमस्ट्रिंग ने मैक्सवेल को ऐसा परेशान किया कि मैक्सवेल सीधे ग्राउंड पर लेट गए. (फोटो- ट्विटर)

pic
font-size

Small

Medium

Large

8 नवंबर 2023

Updated: 8 नवंबर 2023 18:01 IST

font-size

Small

Medium

Large

वानखेड़े में ‘बिग शो’. बिग शो नाम से बचपन की यादें ताज़ा हो जाती हैं. मेरी तरह जो 90s किड हैं, उन्हें WWE जरूर याद आया होगा. WWE से याद आया मेरा फेवरेट फाइटर ‘अंडरटेकर’, जो शायद सभी को पसंद था. जिसके आने से पहले घंटा बजता था. लाइट बंद हो जाती थी. जब लाइट खुलती, तो सामने अंडरटेकर खड़ा होता. उसे कितना पीट लो, वो बार-बार अपने यूनीक स्टाइल में उठ खड़ा होता था. लेकिन 7 नवंबर को वानखेड़े के ‘अखाड़े’ में सभी फ्लड लाइट जल रही थीं (World Cup 2023). ऑस्ट्रेलिया के ‘अंडरटेकर’ का तांडव चल रहा था (Australia vs Afghanistan). अंडरटेकर ‘मैक्सवेल’. ऑपोनेंट थी अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम.

ग्लेन मैक्सवेल मैच में कई बार गिरे. कमर दर्द और हैमस्ट्रिंग ने मैक्सवेल को जकड़ा हुआ था. कई दफा बीच मैदान में फिजियो आए. मसाज किया. मैच रुका. लेकिन मैक्सवेल फिर खड़े हो गए. एक बार तो हैमस्ट्रिंग ने ऐसा परेशान किया कि मैक्सवेल सीधे ग्राउंड पर लेट गए. वैसे ही जैसे अंडरटेकर लेटा करता था. लेकिन लेटने के लिए नहीं. दोबारा उठने के लिए. मैक्सवेल भी उठे. अंडरटेकर की तरह अफगानिस्तान की बॉलिंग का ‘चोक्स स्लैम’ करने के लिए.

दर्द और पीड़ा के बीच एडम जैम्पा उनकी जगह लेने के लिए तैयार थे. लेकिन मैक्सी वापस नहीं गए. वो डटे रहे. इतना डटे कि 201 रन बनाकर थमे. ऑस्ट्रेलिया को जिता कर थमे. 128 गेंदों की इस पारी में 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. मैक्सवेल को अंडरटेकर से कंपेयर किया सोशल मीडिया पर मौजूद मीमजीवियों ने. इसीलिए हमने भी आपको याद दिलाना सही समझा. सोशल मीडिया वेबसाइट X पर सुहैल चंढोक ने लिखा,

“किसने ज्यादा अच्छा किया? मैक्सवेल या अंडरटेकर. पोटेंशियल अनलॉक्ड.”

शुभम कुमार नाम के यूजर ने लिखा,

“व्हाट अ प्लेयर. व्हाट अ नॉक मैक्सवेल. फेल्ट लाइक अंडरटेकर.”

आशुतोष श्रीवास्तव नाम के सज्जन ने लिखा,

“मैक्सवेल ने आज रात अंडरटेकर का काम किया. वनडे क्रिकेट की सबसे अच्छी पारी.”

तैमूर अयान ने लिखा,

“मैक्सवेल अंडरटेकर.”

मैक्सवेल की इस पारी से लोग इतना प्रभावित हुए कि कई लोगों ने उन्हें ‘मैडमैक्स मैक्सवेल’ बता दिया. किसी ने कहा अंडरटेकर का बिग शो. हर क्रिकेट फैन वनडे क्रिकेट की इस ऐतिहासिक पारी की तारीफ करने से खुद को न रोक पाया. आपको मैक्सवेल की पारी का सबसे अच्छा शॉट कौन सा लगा, कमेंट करके जरूर बताइए.

(ये भी पढ़ें: वानखेड़े में मैक्सवेल के ‘तांडव’ से हिला क्रिकेट जगत, सचिन भी बोले- ऐसी बैटिंग नहीं देखी)

वीडियो: ग्लेन मैक्सवेल के 200 रन बनाम अफगानिस्तान वाली पारी मिस कर दी तो यहां देख लो!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *