नोएडा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो
नोएडा में फूड डिपार्टमेंट को चर्चित ब्रांड मैक डोनाल्ड की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि मैक डोनाल्ड से आलू टिक्की खाने के बाद वो बीमार हो गए। अब इस मामले में विभाग ऐक्शन मोड में है। गौतमबुद्ध नगर की असिस्टेंट कमिश्नर (फूड) अर्चना धीरन ने कहा, ‘हमें पोर्टल पर मैक डोनाल्ड के बारे में शिकायत मिली थी। इस शिकायत में कहा गया था कि फ्रेंच फ्राई और आलू टिक्की खाने के बाद ग्राहक बीमार हो गया। इस मामले में ऐक्शन लिया और पाम ऑयल, चीज और म्यूनीज के सैंपल जांच के लिए हैं।
बताया गया कि ग्राहक ने नोएडा के सेक्टर-18 स्थित मैक डोनाल्ड