- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Olympic Cricket Nithari Kand | Israel Hamas War
22 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की दो बड़ी खबरें क्रिकेट से जुड़ी रही। एक तरफ 128 साल बाद ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट की वापसी हुई। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। एक खबर सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले की रही, जिसमें उसने 26 वीक की प्रेग्नेंट लेडी को अबॉर्शन की इजाजत देने से इनकार कर दिया, हम आपको इसकी वजह भी बताएंगे।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता देने की मांग वाली 20 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। अदालत की कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच ने 11 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
- भाजपा आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कर सकती है। इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बाकी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. 26 वीक प्रेग्नेंसी केस में अबॉर्शन की मांग खारिज, अदालत ने कहा- मां-बाप चाहें तो बच्चा अडॉप्शन के लिए दे सकते हैं
सुप्रीम कोर्ट 26 हफ्ते की प्रेग्नेंसी टर्मिनेशन केस पर 9 अक्टूबर से सुनवाई कर रहा था। 11 अक्टूबर को 2 जजों की बेंच ने यह केस बड़ी बेंच को रेफर किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 26 हफ्ते 5 दिन की प्रेग्नेंट विवाहित महिला की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें उसने कोर्ट से अबॉर्शन की इजाजत मांगी थी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली 3 जजों की बेंच ने AIIMS की जांच रिपोर्ट के आधार पर ये फैसला दिया। अदालत ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद मां-बाप फैसला करें कि वो उसे पालना चाहते हैं या फिर अडॉप्शन के लिए देंगे। इसमें सरकार उनकी मदद करेगी।
क्या है पूरा मामला: याचिकाकर्ता महिला ने अपनी अपील में कहा था कि उसका दूसरा बच्चा अभी छोटा है और ब्रेस्ट फीडिंग करता है। महिला ने कॉन्ट्रासेप्टिव तरीके का इस्तेमाल किया, लेकिन यह फेल हो गया और वह प्रेग्नेंट हो गई। महिला ने तर्क दिया था कि यह एक्सीडेंटल और अनप्लान्ड प्रेग्नेंसी थी। महिला को नहीं लगता है कि वह अगले तीन महीने तक इस प्रेग्नेंसी को जारी रख सकती है। ये उसके अधिकारों का हनन है। लेकिन अदालत का कहना है कि वह जिंदा भ्रूण की हत्या नहीं कर सकता। पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. 128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट होगा, 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में 5 नए खेलों को मंजूरी इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी ने फैसला लिया है कि लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में क्रिकेट भी खेला जाएगा। इससे पहले क्रिकेट 1900 के पेरिस ओलिंपिक में खेला गया था, यानी 128 साल बाद क्रिकेट की ओलिंपिक में वापसी होगी। ओलिंपिक कमेटी ने क्रिकेट (टी20 फॉर्मेट) समेत पांच खेलों को शामिल करने के फैसले पर मुहर लगाई। इनमें बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वॉश और लेक्रोस शामिल हैं।
ये खबर अहम क्यों है: ओलिंपिक में क्रिकेट को भारत की वजह से शामिल किया गया है। ओलिंपिक कमेटी भारत की करीब 1.5 अरब आबादी और यहां के फाइनेंशियल रिर्सोसेज को अनदेखा नहीं करना चाहती। क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 2 बार 1998 और 2022 में शामिल किया गया है। वहीं एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में क्रिकेट को तीन बार जगह मिल चुकी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. इजराइल सेना लेबनान बॉर्डर भी खाली कराएगी, अमेरिकी राष्ट्रपति जल्द इजराइल जा सकते हैं
गाजा पर हुए इजराइली हमले में हजार लोग लापता हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका भी जताई जा रही है।
इजराइल का कहना है कि लेबनान बॉर्डर पर 2 किलोमीटर दूर तक का इलाका खाली कराया जाएगा। लेबनान बॉर्डर से इजराइल पर बमबारी हो चुकी है। इधर, इजराइली डिफेंस फोर्स का कहना है कि उनके 199 लोग हमास की कैद में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जल्द ही इजराइल दौरे पर जा सकते हैं। हालांकि, तारीख अभी तय नहीं है।
ये खबर अहम क्यों है: इजराइल-हमास जंग में 2,450 फिलिस्तीनी और 1,400 से ज्यादा इजराइली मारे जा चुके हैं। इजराइल फिलहाल सीजफायर के लिए राजी नहीं है। इजराइली ग्राउंड फोर्सेज ने गाजा पट्टी पर बड़े हमले से पहले इलाके का हवाई दौरा किया है। दरअसल, 2005 से पहले गाजा पट्टी पर इजराइल का ही कब्जा था। इस इलाके को इजराइल ने 1967 की जंग के बाद जीता था। हालांकि, 2005 में ओस्लो संधि के बाद यहां से अपनी फौज हटा ली।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. तेलंगाना में कांग्रेस 10 ग्राम सोना और स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने की घोषणाएं कर सकती है
तेलंगाना कांग्रेस अपने चुनावी मैनिफेस्टो में लड़कियों की शादी में एक तोला सोना देने की घोषणा कर सकती है। साथ ही स्टूडेंट्स को फ्री इंटरनेट देने का वादा किया जा सकता है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने ये जानकारी तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू के हवाले से दी है।
ये खबर अहम क्यों है: राज्य की 119 सीटों पर 30 नवंबर को चुनाव है, ऐसे में कांग्रेस ने BRS से मुकाबले के लिए ये तैयारी रखी है। के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली BRS सरकार राज्य में कल्याण लक्ष्मी और शादी मुबारक योजनाएं चला रही है। इसके तहत लड़कियों को शादी के समय (जिनकी उम्र 18 साल हो गई हो) 1 लाख 116 रुपए की सहायता दी जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
5. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच जीता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस का कैच पकड़ा। उन्होंने मैच में 2 बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़े।
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 14वें मुकाबले में श्रीलंका को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर ही ऑलआउट हो गई। पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर लिया। ओपनर मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं, जबकि एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए।
ये खबर अहम क्यों है: ये टीम की वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत है, इससे पहले 2 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें से 8वें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं लगातार 3 मैचों में हार के बाद श्रीलंका 8वें से 9वें नंबर पर आ गई है। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर भारत, दूसरे पर न्यूजीलैंड और तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. सभी स्कूली स्टूडेंट्स की APAAR ID बनेगी, प्राइमरी से हायर एजुकेशन तक की एकेडमिक डिटेल्स दर्ज होंगी
देश के सभी स्कूलों के स्टूडेंट्स के लिए AADHAR की तर्ज पर यूनिक APAAR ID बनाई जाएगी। APAAR का मतलब है- ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री। ‘वन नेशन वन स्टूडेंट ID’ स्कीम के तहत इसमें प्री-प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी तक के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किए हैं।
ये खबर अहम क्यों है: प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक स्टूडेंट को मिला हर क्रेडिट (स्कोर) इस पर दर्ज होगा। स्टूडेंट के पास APAAR ID का लाइफ लॉन्ग एक्सेस होगा। इससे स्कूल में एडमिशन लेना, सेशन के बीच स्कूल बदलना, स्कॉलरशिप और एडमिशन के लिए अप्लाई करना आसान हो जाएगा। देश भर के स्कूली स्टूडेंट का डेटा मॉनिटर करने और उनके लिए पॉलिसी बनाने में मदद मिलेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. राजस्थान में खड़गे बोले- मोदी ने सिर्फ जुबान दी, लेकिन कायम नहीं रहे, गहलोत ने वादे पूरे किए
राजस्थान के बारां में सभा के दौरान केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत की। उन्होंने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबान दी, लेकिन उस पर कायम नहीं रहे। राजस्थान की गहलोत सरकार ने कई वादे किए और उन्हें पूरा किया।
खड़गे के भाषण का सार: ERCP योजना 13 जिलों की लगभग 80 विधानसभा सीटों को प्रभावित करती है। इससे साफ है इस मुद्दे को कांग्रेस प्रमुखता से क्यों उठा रही है। खड़गे ने दावा किया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने कई गारंटी दी और उन्हें पूरा किया, जबकि केंद्र ने योजनाओं के नाम पर झूठ बोला।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- गगनयान की पहली टेस्ट फ्लाइट का समय तय: 21 अक्टूबर सुबह 7 से 9 के बीच लॉन्चिंग, 4 टेस्ट फिर अनमैन्ड और मैन्ड मिशन भेजेंगे (पढ़ें पूरी खबर)
- सितंबर में थोक महंगाई बढ़कर -0.26 हुई: लगातार छठे महीने शून्य से नीचे रही महंगाई, खाने-पीने के सामान सस्ते हुए (पढ़ें पूरी खबर)
- सेना से सरकारी योजनाओं का प्रचार कराने का मामला: रक्षा मंत्रालय ने 9 शहरों में सेल्फी पॉइंट बनाने को कहा; कांग्रेस बोली- ये शर्मनाक (पढ़ें पूरी खबर)
- निठारी कांड में इलाहाबाद HC ने फैसला पलटा: पंधेर बरी, लेकिन कोली पर एक केस में फांसी बरकरार; 19 लड़कियों की हत्या कर खा गए थे (पढ़ें पूरी खबर)
- राघव चड्ढा सस्पेंशन केस, SC ने सचिवालय से जवाब मांगा: अटॉर्नी जनरल से मदद मांगी, दिल्ली सर्विस बिल पर 5 फर्जी साइन कराने का आरोप (पढ़ें पूरी खबर)
- फिलिस्तीनी मूल के बच्चे की 26 बार चाकू मारकर हत्या: हमले से पहले 71 साल का आरोपी बोला- तुम्हें मर जाना चाहिए; अमेरिका की घटना (पढ़ें पूरी खबर)
- IPS मीरां बोरवणकर ने बुक में लिखा- कसाब को जेल में कभी बिरयानी नहीं परोसी, जब भी बात की तो चुप रहा या मुस्कुराया (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
सिर पर रखे नारियल तोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
कर्नाटक के मुदुर में रहने वाले वी. सैदालवी ने ननचाकू का इस्तेमाल करके एक मिनट में 68 नारियल तोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ये कारनामा तब हुआ, जब नारियल लोगों के सिर पर रखे हुए थे। मार्शल ऑर्टिस्ट सैदालवी ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले उनके नाम एक मिनट में 42 नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड था।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…