मॉल रोड पर टाउन हॉल के सामने लगेगी बिग स्क्रीन, क्रिकेट फैन्स के साथ World Cup Final का लुत्फ उठा सकते हैं सीएम सुक्खू – Cricket World Cup Projector in Mall Road Shimla Himachal


जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू क्रिकेट के विश्वकप का फाइनल मुकाबला मॉल रोड पर शहर की जनता के साथ देख सकते हैं। इसके लिए नगर निगम ने एक बड़ी स्क्रीन टाउन हॉल के समीप लगाने का फैसला लिया है ताकि लोग मैच का आनंद मालरोड व रिज मैदान पर भी उठा सकें।

इसके साथ ही शहर में कुछ संस्थाएं और भी लोगों को मैच दिखाने के लिए विशेष तौर पर हाल या सार्वजनिक स्थानों पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच दिखाने की व्यवस्था करने की तैयारी कर रही है। भारत 20 साल बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगा।

प्रोजेक्टर के साथ मैच दिखाने की व्यवस्था करने के निर्देश

राजधानी शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि इसके लिए अधिकारियों की तैयारी करने की निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री कार्यालय से भी समय मांगा है ताकि मुख्यमंत्री कुछ समय शहर के लोगों के साथ मैच देखें और शहर के लोगों का हौसला भी बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि खेल की भावना को बढ़ाने और खेल के प्रति युवाओं में जागृति पहले और वह नशे से दूर रहे इसलिए इस कार्यक्रम का सार्वजनिक तौर पर आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल और शिमला की युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।

भारत 2011 में एक बार पहले भी विश्व कप का फाइनल जीत चुका है। उस समय भारत का मुकाबला फाइनल में श्रीलंका के साथ था। इस मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए दूसरी बार विश्व कप को अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: पर्यटकों से गुलजार होने लगा शिमला, वीकेंड पर 45 प्रतिशत पहुंची ऑक्यूपेंसी

वहीं, इससे पहले 2003 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का जब मुकाबला हुआ तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस बार शहर के लोगों को उम्मीद है कि भारत ऑस्ट्रेलिया से 20 साल पहले के मैच का बदला चुकाएगा। रविवार को तीसरी बार भारत विश्वकप को भी अपने नाम करेगा।

1983 में पहली बार भारत ने विश्व कप जीता था। अब चौथी बार है जब भारत विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में भारत काफी बार विश्व कप में पहुंचा है। फाइनल में चौथी बार ही फाइनल पहुंचा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *