India
oi-Bhavna Pandey
India
vs
Bharat
Name
row:
देश
की
राजधानी
दिल्ली
में
जी-20
के
बाद
केंद्र
सरकार
ने
संसद
का
स्पेशल
सत्र
आहूत
किया
है।
इस
सत्र
से
पहले
‘इंडिया’
का
नाम
बदलकर
‘भारत’
किए
जाने
पर
बहस
शुरू
हो
चुकी
है।
भारत
में
हो
रहे
विश्वस्तरीय
जी-20
सम्मेलन
के
पहले
इस
मुद्दें
पर
जमकर
राजनीति
शुरू
हो
चुकी
है।
इस
बात
को
सबसे
पहले
उठाने
वाली
कांग्रेस
लगातार
मोदी
सरकार
पर
हमले
कर
रही
है।
कांग्रेस
प्रवक्ता
पवन
खेड़ा
ने
इस
पर
तंज
कसते
हुए
सीधे-सीधे
पीएम
मोदी
पर
हमला
बोला
है।
कांग्रेस
प्रवक्ता
ने
कहा
सुना
है
“अब
मोदी
जी
को
इंडिया
नाम
से
दिक्कत
हो
रही
है
और
अब
नाम
बदलकर
भारत
कर
रहे
हैं।
मोदी
जी
पूरा
विश्व
आप
पर
हंस
रहा
है।
वैसे
मनोरंजन
अच्छी
चीज
है,
करते
रहना
चाहिए,
होते
रहना
चाहिए,
लेकिन
जी-20
के
वक्त
मनोरंजन
का
जिम्मा
खुद
मोदी
जी
ने
अपने
ऊपर
ले
लिया
है।
ये
अच्छा
नहीं
लगा।
विपक्षी
गठबंधन
को
लेकर
इतनी
घबराहट,
इतना
खौफ
ये
अच्छा
नहीं
है।”
पवन
खेड़ा
ने
कहा
“वैसे
मोदी
हम
लोग
इंडिया
वाले
नाक
से
सांस
लेते
हैं,
मुंह
से
खाना
खाते
हैं,
मोदी
जी
अब
आप
क्या
करोगे?
क्या
आप
ये
भी
बदल
दोगे।
पूरा
देश
हंस
रहा
है।
आप
हमसे
नफरत
करिए
कोई
बात
नहीं,
हमारे
नेतृत्व
से
नफरत
करते
हैं
कोई
दिक्कत
नहीं।
हमारी
विचारधारा
से
नफरत
करते
हैं
हमें
कोई
दिक्कत
नहीं
कम
से
कम
इंडिया
से
तो
नफरत
ना
करिए,
इंडियन्स
से
तो
नफरत
ना
करिए।
भारत
से
नफरत
मत
करिए,
भारतवासियों
से
नफरत
मत
कीजिए।”
वहीं
कांग्रेस
सांसद
अधीर
रंजन
ने
इस
मुद्दे
पर
गुस्सा
जताते
हुए
कहा
था”अगर
इतनी
समस्या
है
ब्रिटिशर्सस
से
है
तो
राष्ट्रपति
भवन
खाली
कर
दें
क्योंकि
उस
समस
राष्ट्रपति
भवन
तो
वायसराय
का
घर
था।
इसके
साथ
ही
अधीर
रंजन
ने
कहा
त्याग
दीजिए
राष्ट्रपति
भवन
को,
नार्थ
और
साउथ
ब्लॉक
को
गोले
से
उड़ा
दीजिए।”
‘त्याग
दीजिए
राष्ट्रपति
भवन,
उड़ा
दीजिए
गोले
से…’,
भारत-इंडिया
की
बहस
पर
कांग्रेस
का
तीखा
वार
-
तेलंगाना: कांग्रेस हैदराबाद की सार्वजनिक बैठक से लोकसभा चुनाव अभियान की करेगी शुरूआत
-
CM भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- वह छत्तीसगढ़ से चावल नहीं खरीदते, अमित शाह लगाते है नेताओं को घुड़की
-
राजनांदगांव में आयोजित होगा भरोसे का सम्मेलन, शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे
-
MP Assembly Elections 2023: राहुल और प्रियंका गांधी की 40 से अधिक सभाएं, हर जिले में एक सभा कराने का प्रयास
-
‘कांग्रेस सभी धर्मों का करती है सम्मान, DMK से सहमत नहीं’, सनातन की तुलना HIV से करने पर बोले पवन खेड़ा
-
तेलंगाना वित्त मंत्री हरीश राव ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को बताया अक्षम सरकार, बीआरएस की तारीफ
-
तेलंगाना: CWC की बैठक के बाद चुनाव के उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगी कांग्रेस
-
सनातन विवाद: BJP पर उदयनिधि का पलटवार, कहा- ये उनकी जिंदा रहने की रणनीति है
-
राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में किस पार्टी को मिलेगी जीत? PK ने चुनाव से पहले की भविष्यवाणी
-
MP Election 2023: सिरमौर सीट पर भाजपा को जीत की हैट्रिक की आस, क्या कांग्रेस तोड़ेगी हार का सिलसिला?
-
Parliament Special Session: ‘वन नेशन से..देश का नाम बदलने तक’, विशेष सत्र में हो सकते हैं ये एजेंडे
-
‘Make in india, Made in India’ का नारा लगाने वाले, अब ‘INDIA’ के नाम से डर क्यों रहे हैं- कांग्रेस
English summary
INDIA vs BHARAT: Congress spokesperson Pawan Kheda’s tauntModi ji entertainment is a good thing but before G-20