Momos khane ke nuksan: क्या आप जानते हैं, आपके पसंदीदा मोमोज आपकी हेल्थ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहे हैं। जी हां हाल ही में हुए एक शोध में ये बात सामने आई है कि मोमोज खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा कई गुना तक बढ़ जाता है। जानिए मोमोज खाने के और क्या है नुकसान..
फास्ट फूड की शौक आज भला किसे नहीं है, उसमें भी मोमोज ज्यादातर लोग बड़े ही स्वाद के साथ खाते हैं। आज मोमोज फास्ट फूड की दुनिया का सरताज बना हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी मोमोज को बड़े स्वाद और चाव से खाते हैं। फास्ट फूड की दुकान हों या सड़क किनारे ठेला लगाकर बेच रहे लोग सभी जगह लोगों की भरपूर भीड़ देखने को मिल जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं, जिस मोमोज को आप इतना स्वाद से खाते हैं वह आपकी सेहत के लिए उतना ही खतरनाक है। आपका पसंदीदा मोमोज आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकता है। वहीं कुछ हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना तो यहां तक है कि लगातार चाइनीज फूड्स का सेवन आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार बना सकता है। हाल ही में जारी की गई एक हेल्थ रिपोर्ट में ये बताया गया कि लगातार मोमोज का सेवन करने से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है।
अजीनोमोटो का प्रयोग-
मोमोज को स्वादिष्ट बनाने के लिए अजीनोमोटोका भरपूर इस्तेमाल किया जाता है। जो एक खतरनाक केमिकल है। मोमोज के अलावा भी लगभग सभी चाइनीज फूड्स में टेस्ट के लिए अजीनोमोटो का इस्तेमाल किया जाता है। ये अजीनोमोटो हमारी हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक है। इसके ज्यादा सेवन से सिरदर्द, अधिक पसीना आना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि इस बात का कोई प्रमाण नहीं हैं कि अजीनोमोटो खाने से कैंसर हो सकता है।
मोमोज खाने से इन बढ़ेगा इन बीमारियों का खतरा-
डायबिटीज-
डायबिटीज यानी शुगर आज बेहद आम बीमारी बन चुका है। बात करें भारत की तो डायबिटीज के मरीजोंकी संख्या हर रोज बढ़ती जा रही है। मेडिकल साइंस के अनुसार एक बार डायबिटीज हो जाने पर उसे कभी खत्म नहीं किया जा सकता, केवल दवाओं से कंट्रोल किया जा सकता है। मैदा और कई तरह के तरल केमिकल से बना मोमोज हमारी पैंक्रियाज के लिए बेहद खराब साबित होता है। जिससे हमारा ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है। यदि आप शुगर पेसेंट हैं तो आपको मोमोज का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
Also Read
More News
दिल की सेहत करे खराब-
मोमोज न केवल पैंक्रियाज बल्कि हमारे हार्ट की हेल्थ के लिए भी हानिकारक होते हैं। मोमोज के साथ मिलने वाली लाल तीखी चटनी को भला कौन पसंद नहीं करता है। लेकिन यह लाल तीखी चटनी हमारे हार्ट को बीमार बनाती है। इस लाल चटनी में सोडियम की अधिक मात्रा पाई जाती है, जो हमारे ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है। इस चटनी को खाने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। यहां तक कि लगातार इसे खाने से हार्ट अटैक आने की संभावना भी हो सकती है।
कैंसर का कारण है मोमोज-
सभी को बेहद पसंद मोमोज खाने में जितने स्वादिष्ट हैं, सेहत के लिए उतने ही हानिकारक है। यहां तक कि प्राणघातक बीमारीकैंसर के होने का बड़ा कारण मोमोज बनते जा रहे है। मोमोज बनाने में मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG)का इस्तेमाल किया जाता है, जो हमारे शरीर में कैंसर का कारण बनता है।
Disclaimer– ये लेख इंटरनेट पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर है। हालांकि फास्ट फूड हेल्दी नहीं होते ये कई बार साबित हो चुका है। इस लेख का उद्देश्य आपको डराना बिल्कुल नहीं है, केवल आपको सचेत करना है। अपने विवेक के आधार पर आप कोई भी फूड का सेवन कर सकते हैं।
Total Wellness is now just a click away.
Follow us on
Don’t Miss Out on the Latest Updates.
Subscribe to Our Newsletter Today!