05

शहर मे मौजूद इस आउटलेट ‘नूडल्स स्टेशन’ पर आपको, चाइनीस फास्ट फूड की 10 से अधिक वैरायटी खाने को मिलेगी. इनका सबसे खास मोमो बर्गर, चिकन चिल्ली, चिकन लॉलीपॉप, पनीर रोल फेमस है. इन सभी के दाम 100 रुपए से अंदर है और टेस्ट भी शानदार है. सुबह 12 बजे आउटलेट ओपन होता और रात के 10 बजे तक खुला रहता है.