मोहम्मद शमी को लेकर यूपी की सियासी पिच पर क्रिकेट शुरू, सीएम योगी संग जयंत चौधरी ने भी फेंकी गुगली


अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर सियासी पिच पर चौके-छक्के लगने शुरू हो गए हैं। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्ल्ड कप में शानदार बॉलिंग कर विरोधी टीमों को ढेर करने में खास भूमिका निभाने वाले शमी के पैतृक गांव में सहसपुर अलीनगर में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम बनाने का ऐलान करते ही राष्ट्रीय लोकदल ने भी स्टेडियम निर्माण में आर्थिक सहयोग करने का ऐलान कर दिया। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने अपनी सांसद निधि से धन आवंटित करने की पेशकश कर डाली। साथ ही कहा है कि उनकी पेशकश के बाद उन्हें अमरोहा के जिलाधिकारी के प्रस्ताव भेजने का इंतजार है।

दरअसल, क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमरोहा के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 3 मैच में पांच-पांच और सेमीफाइनल में सात विकेट लेकर बेहतर खेल का प्रदर्शन किया हैं। अब फाइनल में भी बेहतर खेल की उम्मीद खेल प्रेमी लगाए हुए हैं। बेहतर खेल प्रदर्शन के चलते शमी की तरफ हर तरफ हो रही है। सेमीफाइनल में सात विकेट लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके गांव में एक स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। इसके बाद शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी ने टीम 16 बीघा जमीन भी चिह्नित भी कर ली। यह जमीन उस पिच के दो किलोमीटर दूर है, जहां बचपन मे शमी क्रिकेट खेला करते थे।

सीएम योगी के इस कदम को सूबे में खेल को बढ़ावा देने की सरकार की नीति के साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों को भी साधने के तौर पर सियासी जानकारी देख रहे हैं। दरअसल, शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ का भी बंगाल की रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हो गया है। गांव के अन्य काफी बच्चे क्रिकेट खेलते हैं।

सीएम योगी के स्टेडियम बनाने का चौका लगाते ही अमरोहा जिले में सियासी तौर पर मजबूत पकड़ रखने वाले रालोद के नेता चौधरी जयंत सिंह ने भी सियासी छक्का लगा दिया। उन्होंने एक्स साइट पर लिखा कि गांव सहसपुर अलीपुर में होने वाले खेल निर्माण में वह अपनी सांसद निधि से धन आवंटित करने के लिए उत्सुक हूं। उसके बाद एक बार फिर एक्स पर लिखा कि इस बारे में डीएम अमरोहा के प्रस्ताव का इंतजार है।

दरअसल, वेस्ट यूपी में रालोद 2024 के लिए जाट मुस्लिम और दलित एका समीकरण मजबूत करने के लिए जुटा हैं। जाट रालोद का बेस वोट म ना जाता हैं।मुस्लिम की पसंद सपा के बाद रालोद वेस्ट यूपी में हैं। लेकिन सपा से सियासी दोस्ती कर इस समीकरण को मजबूत किए हुए हैं। साथ ही दलित को जोड़ने के लिए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से दोस्ती किए हुए हैं।

ऐसे में सरकार के स्टेडियम बनाने के ऐलान के साथ ही खुद पैसा देने की पेशकश को जयंत सिंह की सियासी चाल के तौर पर देखा जा रहा है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राजकुमार सांगवान का कहना है कि जयंत सिंह सूबे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में भी आर्थिक मदद करने इसी कड़ी का हिस्सा है।

मां बोलीं- दुआ और मेहनत का असर
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा का कहना है कि स्टेडियम बनाया जाना अच्छा कदम है। गांव के हर बच्चे को किसी ना किसी खेल क्षेत्र में गांव का नाम रोशन करना चाहिए। मां ने बताया कि एशिया कप शुरू होने से तीन दिन पहले ही उन्होंने शमी को गांव से दुआ देकर विदा किया था। दुआ और उसकी मेहनत की वजह से वह अच्छा खेल रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *