एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद मोहम्मद हफीज ने वनडे विश्व कप से पहले पीसीबी की क्रिकेट तकनीकी समिति से हाल ही में इस्तीफा दे दिया था
लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम का निदेशक नियुक्त किया. मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे और 119 टी20 मैच खेले हैं और 12,780 रन बनाए हैं और 253 विकेट लिए हैं. मोहम्मद हफीज की नियुक्ति के बाद मिकी आर्थर का ‘वर्क फॉर्म होम’ भी एक तरह से खत्म कर दिया गया है, जिन्हें पूर्व पीसीबी चीफ नजीम सेठी ने डायरेक्टर बनाया था.
Trending Now
बुधवार को बाबर आजम के कप्तानी से हटने के बाद शान मसूद और शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान टेस्ट और टी20ई कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि, पीसीबी ने अभी तक वनडे कप्तान की घोषणा नहीं की है.
You may like to read
पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज पाकिस्तान पुरुष टीम का हिस्सा थे, जिसने 2017 में इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. यूके में पंजीकृत एक खिलाड़ी प्रबंधन कंपनी के कथित स्वामित्व के कारण हितों के टकराव के विवाद के बीच मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक के पद से इस्तीफा देने के बाद पीसीबी ने मंगलवार को पाकिस्तान चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था, बुधवार को कप्तान बाबर आजम ने भी कप्तानी के सभी फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया.
Former 🇵🇰 captain Mohammad Hafeez has been given the responsibility of Director – Pakistan Men’s Cricket Team.
The PCB has changed the portfolio of the Pakistan coaching staff. All coaches will continue to work in National Cricket Academy while PCB will announce the new coaching… pic.twitter.com/zwwnsj5lzs
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 15, 2023
अब पाकिस्तान की टीम के सामने अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज है जो दिसंबर में खेली जानी है.
पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति का हिस्सा थे हफीज:
हफीज कुछ दिन पहले तक पीसीबी क्रिकेट तकनीकी समिति का हिस्सा थे. एशिया कप में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद मोहम्मद हफीज ने वनडे विश्व कप से पहले पीसीबी की क्रिकेट तकनीकी समिति से इस्तीफा दे दिया था. हफीज ने ट्वीट कर कहा था,
मैंने पाकिस्तान क्रिकेट तकनीकी समिति छोड़ने का फैसला किया है, जब भी जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मेरे ईमानदार सुझावों की जरूरत होगी, मैं हमेशा उपलब्ध हूं.
Also Read:
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
<!–
–>