Burning Car : यमुनानगर में नेशनल हाईवे पर दौड़ती कार अचानक से शोले में तब्दील हो गई. आग इतनी भयानक थी दूर से ही आग को देखा जा सकता था. कार में सवार लोग वक्त रहते कार से बाहर निकल गए जिसके चलते उनकी ज़िंदगियां बच गई.
यमुनानगर : हरियाणा के नेशनल हाईवे पर एक चलती कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया.
बाल-बाल बची जान : जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 907 पर एक कार पांवटा साहिब से यमुनानगर की तरफ जा रही थी. कार में आदर्श नगर कैंप निवासी पंकज और उनके बेटे आकर्षित बैठे हुए थे. कार जब जगाधरी पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर ऊर्जनी गांव के पास से गुजर रही थी, तभी रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कार में अचानक से आग लग गई और पूरी कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई.
आग को बुझाते दमकलकर्मी
बोनट से उठी आग की लपटें : यमुनानगर जा रहे कार सवारों के मुताबिक जैसे ही वे कार चलाते हुए श्री राम कॉलेज के पास पहुंचे तो तकनीकी खराबी के चलते अचानक कार में धुआं उठने लगा. पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया लेकिन फिर कार में तेजी से धुआं निकलने लगा. ऐसे में उन्होंने फौरन अपनी कार रोकी और कार की तकनीकी खामी जानने की कोशिश करने लगे. इससे पहले कि वे कार की तकनीकी खामी जानते, तभी बोनट से अचानक आग की लपटें निकलने लगी. कार में से आग निकलता देख उन्होंने कार से दूर जाने में ही भलाई समझी और कार से दूर चले गए. इसके चलते दोनों को कोई चोट नहीं आई और उनकी ज़िंदगी बच गई.
आग देखकर मचा हड़कंप : कार में लगी आग को देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. इसी दौरान नेशनल हाईवे-907 पर ट्रैफिक भी एकदम रुक गया जिससे दोनों तरफ गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. पुलिस को मामले की ख़बर दी गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभालते हुए दमकल विभाग को भी मौके पर बुलाया और आग पर काबू पा लिया गया. छछरौली थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है. कार सवार दोनों पिता-पुत्र सुरक्षित हैं. आग पर काबू पाने के बाद नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक दोबारा से शुरू हो गया है.
आग में कार खाक