![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240123111027908.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
मो.इकराम/धनबाद. आजकल लोगों को फास्ट फूंड खाना काफी ज्यादा पसंद है. ऐसे में हर रोज फास्ट फूड की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है. डिमांड बढ़ने से फास्ट फूड के स्टॉल की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए स्टॉल धारक कई ऑफर भी लेकर आते हैं. धनबाद में फ़ास्ट फूड के अनगिनत स्टॉल हैं, जो नए नए ऑफर भी लाते रहते हैं. लूबी सरकूलर रोड में मोमोज जोमोज अनोखे ऑफर के साथ ग्राहकों के बीच उपस्थित हुआ है.
यहां सोम, बुध और शुक्रवार को सभी तरह की डिशेज पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है. साथ ही अन्य दिनों में कोई भी एक प्लेट डिश लेने पर एक प्लेट फ्री का ऑफर है. इस स्टॉल पर विशेष तौर से मोमोज की पांच अलग – अलग वैरायटी सर्व की जाती हैं, जिसमें वेज नॉनवेज मोमोज, फ्राई मोमोज, ग्रेवी मोमोज, पनीर, सोया मोमोज इत्यादि शामिल हैं.
यहां जानें थाली की कीमत
इसके अलावा चाइनीज थाली 99 रुपए में और नॉन वेज थाली 149 रुपए में परसी जाती है. मॉकटेल 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक सर्व की जाती है. संचालक विवेक कुमार ने बताया कि मोमोज जोमोज दिल्ली का ब्रांड है. मोमोज के शौकीन यहां आकर बेहतरीन स्वाद का आनंद ले सकते हैं. यह ऑफर 15 फरवरी महीने तक चलने वाला है. उन्होंने बताया कि काफी संख्या लोग यहां ऑफर का लाभ लेने आ रहे हैं. ऑफर के बाद से बिक्री में भी इजाफा हुआ है.
.
Tags: Dhanbad news, Food 18, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 15:59 IST