रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. हम लोग अक्सर घर से बाहर घूमने टूरिस्ट प्लेस, लॉन्ग ड्राइव या जंगलों में पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे तो हजारीबाग में कई जगह हैं जहां आप घूमने या जंगल में पिकनिक मनाने के लिए जा सकते हैं, लेकिन इन सारी जगह में सबसे बड़ी समस्या खाने की होती है. हजारीबाग बाईपास से होते हुए भाया चुरचू से हत्यारी मोड़ तक जाने वाले मार्ग में कई ऐसी खाने की जगह हैं, जहां आप जंगलों के बीच भोजन का आनंद ले सकते हैं.
इसी मार्ग में मरहेठा चौक पर स्तिथ स्ट्रीट फूड जंक्शन अपने स्वाद के लिए जाना जाता है. यह एक फूड बैन है. जिसमें कई प्रकार के व्यंजन खाने को मिलते हैं. जहां इस मार्ग में आने जाने वाले लोग रुक के भोजन लेना पसंद करते हैं. इस फूड बैन के संचालक बीरेंद्र यादव बताते हैं कि यहां पिछले 1 सालों से वह फूड बैन लगा रहे है. इस मार्ग पर यात्रा करने वाले लोग यहां रुक कर खाना खाते हैं.
इस रोड में कई लोग लॉन्ग ड्राइव, जंगलों में पिकनिक मनाने के लिए और घूमने के लिए सीता गड़ा बहोरनपुर, लारा नदी यदि जगह आते हैं. जिस कारण यहां दिन भर ग्राहक आते रहते हैं. अभी फूड बैन में छोला भटूरा, चाइनीज, बर्गर, समोसा, चीली, चौमिन मंचूरियन यादि उपलब्ध है. यहां अधिक लोग चाउमिन खाना पसंद करते हैं.
ऑर्डर पर होता है चिकन तैयार
संचालक बीरेंद्र यादव बताते हैं कि जंगल में पिकनिक मनाने आए लोगों के आर्डर पर यहां पर चिकन भी तैयार करवाया जाता है. इसके लिए प्रति किलो 120 का चार्ज अलग से लगता है. चिकन ग्राहक खुद से खरीद के ला सकता है या फिर यहां पर बगल गांव में स्तिथ फार्म पर से कड़कनाथ, सोनाली या पोल्ट्री चिकन मंगवा सकते हैं. इस फूड वैन में स्वादिष्ट भोजन के साथ जंगल पहाड़ वादियों के खूबसूरत नज़ारे भी दिखते हैं. वैन के सामने से जुलजुल पहाड़ का दृश्य है. वहीं पूरे सड़क पर आम के पेड़ लगे हुए हैं, जो साल भर ठंड का अहसास देता है.
.
Tags: Food 18, Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 16:48 IST