03

वहीं उन्होंने बताया कि हमारे यहां समोसा चाट में मटर का छोला, मीठी चटनी, इमली, दही, पापड़ी, मसाला, प्याज, मिक्चर इत्यादि मिलाकर चाट तैयार किया जाता है. व शुद्ध सखुआ के दोना में लोगों को परोसी जाती है. हमारे यहां काफी दूर दूर से लोग आते हैं, साथ ही हमारे यहां आसपास की महिलाएं,आमजन के साथ साथ जिला मुख्यालय के सेठ, मारवाड़ी लोग भी खाने पहुंचते हैं.