युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, T20s क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने


Yuzvendra Chahal pick 350 T20 wickets: राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के दौरान चहल ने दिल्ली की पारी के 14वें ओवर में ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. टी-20 में यह उनका 350वां विकेट है.

युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, T20s क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने
युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal pick 350 T20 wickets: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. चहल आईपीएल में 350 विकेट लेने वाले भारत के अब तक के पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल ने मंगलवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आउट करके यह कारनामा किया. भारतीय लेग स्पिनर ने अपने 300वें टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की.

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के दौरान चहल ने दिल्ली की पारी के 14वें ओवर में ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया. टी-20 में यह उनका 350वां विकेट है. वह 350 विकेट लेने वाले दुनिया के 11वें और भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं. चहल हाल में सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बने थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पहनी टीम इंडिया की नई टी20 वर्ल्ड कप 2024 जर्सी, PICS वायरल

टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों गेंदबाजों की लिस्ट में पीयूष चावला (310) दूसरे स्थान पर हैं जबकि रविचंद्रन अश्विन 303 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चहल के नाम आईपीएल में 201 विकेट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 96 विकेट दर्ज हैं.

भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 350 विकेट
पीयूष चावला- 310 विकेट
रविचंद्रन अश्विन- 306 विकेट
भुवनेश्वर कुमार- 297 विकेट

टी20 क्रिकेट में 350 से अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर

572- राशिद खान
549- सुनील नरेन
502- इमरान ताहिर
482- शाकिब अल हसन
350- युजवेंद्र चहल

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

ड्वेन ब्रावो – 625 विकेट
राशिद खान- 572 विकेट
सुनील नरेन – 549 विकेट
इमरान ताहिर – 502 विकेट
शाकिब अल हसन – 482 विकेट
आंद्रे रसेल – 443 विकेट
वहाब रियाज़ – 413 विकेट
लसिथ मलिंगा – 390 विकेट
सोहेल तनवीर – 389 विकेट
क्रिस जॉर्डन – 368 विकेट
युजवेंद्र चहल – 350 विकेट*

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *