युवाओं की अनूठी पहलाः ‘फूड बॉक्स’ जिसमें एक रुपए में उपलब्ध कराया जाता भोजन |Food box campaign in Alwar provides food for Rs 1


Home / Alwar

locationअलवरPublished: Jan 14, 2024 12:06:42 pm

‘फूड बॉक्स’ एक ऐसी मुहिम जिसको इसके बारे में पता चलता है वह तारीफ किए बिना नहीं रहता। युवा वाकई में ऐसी शक्ति हैं जो बदलाव लाने की ताकत रखते हैं। ऐसे ही युवाओं की पहल है ‘फूड बॉक्स’ जो कि कोरोना के दौर से शुरू हुई और आज भी चल रही है।

food_box.jpg

ज्योति शर्मा ‘फूड बॉक्स’ एक ऐसी मुहिम जिसको इसके बारे में पता चलता है वह तारीफ किए बिना नहीं रहता। युवा वाकई में ऐसी शक्ति हैं जो बदलाव लाने की ताकत रखते हैं। ऐसे ही युवाओं की पहल है ‘फूड बॉक्स’ जो कि कोरोना के दौर से शुरू हुई और आज भी चल रही है। विजन संस्थान ने 2021 में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण की पहल एक रुपए में शुरू की। शुरुआत में इस मुहिम से आठ लोग जुड़े। अब बढ़कर 40 हो गए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *