Home / Alwar
अलवरPublished: Jan 14, 2024 12:06:42 pm
‘फूड बॉक्स’ एक ऐसी मुहिम जिसको इसके बारे में पता चलता है वह तारीफ किए बिना नहीं रहता। युवा वाकई में ऐसी शक्ति हैं जो बदलाव लाने की ताकत रखते हैं। ऐसे ही युवाओं की पहल है ‘फूड बॉक्स’ जो कि कोरोना के दौर से शुरू हुई और आज भी चल रही है।
ज्योति शर्मा ‘फूड बॉक्स’ एक ऐसी मुहिम जिसको इसके बारे में पता चलता है वह तारीफ किए बिना नहीं रहता। युवा वाकई में ऐसी शक्ति हैं जो बदलाव लाने की ताकत रखते हैं। ऐसे ही युवाओं की पहल है ‘फूड बॉक्स’ जो कि कोरोना के दौर से शुरू हुई और आज भी चल रही है। विजन संस्थान ने 2021 में जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण की पहल एक रुपए में शुरू की। शुरुआत में इस मुहिम से आठ लोग जुड़े। अब बढ़कर 40 हो गए हैं।