अगर आप बिना किसी परेशानी के ईयरबड्स में कॉलिंग और गाने सुनने का मजा लेना चाहते हैं तो ये ईयरबड्स आपके लिए बढ़िया है. इन ईयरबड्स में ट्रेफिक वाली सड़कों, मेट्रो और ऑफिस के शोर को बंद करने टेक्नोलॉजी मिलती है. इनमें आपको क्लीयर कॉलिंग का दोगुना मजा मिल सकता है.