ये कैफे है लड़कियों की फेवरेट जगह,फ्री वाईफाई से लेकर लाइब्रेरी तक की सुविधा


मोहमद इकराम/धनबाद. एक ऐसा कैफे जहां आप लजीज व्यंजनों के साथ अपनी पसंदीदा बुक्स पढ़ने का भी आनंद ले सकते हैं. आईआईटी आईएसएम धनबाद से पास आउट छात्र अमन सिंह धनबाद के सरायढेला में वेबली हाउस के नाम से यह कैफे चलाते हैं. जिनके कैफे में फ़ास्ट फूड के साथ एक लाइब्रेरी भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराते हैं.

उन्होंने बताया कि यहां नोबलस, स्टोरी बुक, बिजनेस से रिलेटेड बुक्स ट्रेडिंग से संबंधित भी कई बुक्स हैं. बच्चों के लिए प्जल्स भी हैं. इस कैफे की सबसे बड़ी विशेषता है कि ग्राहकों को किताबें पढ़ने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता है. घंटे दो घंटे यहां रहकर इस व्यवस्था का आनंद ले सकते हैं. कैफे में वाई फाई की सुविधा है. कैफे में कॉफी 99 से शुरू होकर 169 रू तक का कॉफी सर्व किया जाता है. इसके अलावे फ़ास्ट फूड में पिज्जा यहां का पसंदीदा डिस में से एक है.

वहीं, कीमत की बात करें तो फ्रेंच फ्राई 129 रुपए, चटपटा फ्राई 149 रुपए प्लेट, साल्टेड पॉपकॉन 99 रुपए प्लेट से लेकर 169 रुपए प्लेट है. सैंडविच 119 रुपए से लेकर 199 रुपए तक. मैगी 99 रुपया से लेकर 260 रुपए प्लेट तक उपलब्ध है. बेबी कोर्न 270 रुपया प्लेट, पिज्जा 350 रुपए से लेकर 370 रुपया तक.

लड़कियों की है फेवरेट जगह
उन्होंने बताया कि ज्यादातर लड़कियों का ग्रुप यहां आता है. यहां आकर उन्हें उनके अनुकूल सुविधाएं मिलने से वे यहां आना पसंद करती हैं. साथ ही टीचर व बिजनेस मैंन भी यहां आते हैं. उन्होंने बताया कि इस कैफे में रेग्युलर कस्टमर के लिए सुकून कार्ड भी चलाया जाता है. जिसे 99 रू के मंथली कार्ड के रूप में दिया जाता है और प्रथम बार में इस कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है और यह छूट दूसरे तीसरे महीने में आगे 5 – 10 प्रतिशत के साथ आखिरी 25 प्रतिशत तक छूट दी जाती है.

Tags: Dhanbad news, Food 18, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *