‘ये क्या करती रहती हो…?’ पूछते हुए जब बुजुर्ग महिला ने कर दिया हमला, बुरी तरह डर गई थीं ‘मंगल लक्ष्मी’ फेम उर्वशी उपाध्याय


मुंबईः अभिनेत्री उर्वशी उपाध्याय टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उर्वशी को इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा समय हो गया है. वह पहली बार ‘हमारी देवरानी’ में नजर आई थीं. इस धारावाहिक में उर्वशी ने मंजुला नानावटी का किरदार निभाया था. इन दिनों उर्वशी कलर्स के फेमस सीरियल ‘मंगल लक्ष्मी’ में अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. इस धारावाहिक में अभिनेत्री कुसुम सक्सेना का किरदार निभा रही हैं. इस बीच News18 Hindi से बात करते हुए उर्वशी उपाध्याय ने इस धारावाहिक और इसमें अपने किरदार को लेकर खुलकर चर्चा की, जो एक पॉजिटिव और रियल कैरेक्टर है.

सास-बहू के लड़ाई-झगड़ों से अलग कलर्स का शो ‘मंगल लक्ष्मी’ दो बहनों की इमोशनल कहानी के साथ दर्शकों का दिल जीत रहा है. दोनों बहने अपने रिश्तों में अपने लिए सम्मान चाहती हैं. मंगल अपनी बहन लक्ष्मी के लिए जीवनसाथी की तलाश में है और लक्ष्मी अपनी बहन मंगल को उसके पति के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करती है, जो हमेशा उसका अपमान करता रहता है. इस धारावाहिक में उर्वशी उपाध्याय मंगल की सास कुसुम सक्सेना के किरदार में हैं. न्यूज18 हिंदी के साथ बातचीत में उर्वशी ने इस धारावाहिक के साथ ही अपने पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर चर्चा की.

उर्वशी ने अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना उनके लिए एक मुश्किल फैसला था, क्योंकि उनका परिवार उनके इस फैसले के सख्त खिलाफ था. उन्होंने कहा- ‘मैं बचपन से ही एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन मेरा परिवार इसके खिलाफ था. पहले मैं पढ़ाती थी, लेकिन थिएटर से जुड़ी रही. मेरे चार बड़े भाई हैं और सभी एजुकेशन फील्ड से जुड़े हैं. मैं एक प्ले के सिलसिले में मुंबई आई थी, जब प्ले खत्म हुआ तो मैं रोने लगी. वहां शोभना देसाई भी मौजूद थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि प्ले इतना अच्छा हुआ तुम रो क्यों रही हो. मैंने बताया कि ये मेरा आखिरी दिन है, इसलिए.’

‘शोभना देसाई जी ने कहा कि ऐसे-कैसे, तुम मुंबई आ रही हो. अपनी मां को फोन लगाओ मैं उनसे बात करती हूं. फिर उन्होंने मेरी मम्मी से बात की और उन्होंने मेरी मां से कहा कि अब से आपकी बेटी मेरी भी बेटी है. मैं इसका यहां पूरा ख्याल रखूंगी. इसी के साथ उन्होंने मुझे अपने सीरियल हमारी देवरानी में कास्ट कर लिया और इसी के साथ मेरी नई जर्नी शुरू हुई.’

‘मेरी मां को लगता था कि लोग मुंबई में लड़कियों को बेंच देते हैं. ऐसे में जब मैंने मुंबई में रहने की बात कही थी तो सब काफी डर गए थे. मेरे पापा का कहना था एक प्ले करो और फिर शादी कर लो. लोग मुझे गंगूबाई काठियावाड़ी का उदाहरण देते थे. वो फिल्म तब नहीं बनी थी, लेकिन कहानी पता थी. उन्हें लगता था, हर लड़की के साथ ऐसा ही होता है.’

मंगल लक्ष्मी में अपने किरदार कुसुम के बारे में बात करते हुए उर्वशी उपाध्याय ने कहा कि- ‘मुझे ये रोल (कुसुम) अचानक ही मिला. मुझे जब ऑडिशन के लिए कॉल आया तो मैं बहुत शार्प मेकअप करके गई थी, क्योंकि मैंने अब तक निगेटिव रोल ही किए थे. मुझे लगा कि ये भी ऐसा ही किरदार होगा. लेकिन, जब मैं वहां पहुंची तो मुझे अपना मेकअप कम करने और सिंपल लुक में आने के लिए कहा गया. मुझे ये रोल बहुत पसंद है, क्योंकि मैंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, उससे ये बहुत अलग है और ये रियल है. सिंपल है.’

ज्यादातर निगेटिव रोल निभाने पर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उर्वशी उपाध्याय ने एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- ‘मैंने ज्यादातर निगेटिव रोल किए हैं. हमारी देवरानी में तो मेरा रोल बहुत ही निगेटिव था. ये ऐसा था कि मुझे लोग असली जिंदगी में भी वैसा ही समझने लगे थे. एक बार जब मैं मंदिर गई थी तो एक बुजुर्ग आंटी जी ने मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे मारने के लिए दौड़ीं. मैं बहुत डर गई थी. वो मुझसे कहती हैं- तुम ऐसी क्यों हो? तो मैंने कहा- आंटी जी, वो सब सच नहीं है. मैं बस उसमें ऐसा किरदार निभा रही हूं. तो उन्होंने कहा- क्यों करती हो ऐसे रोल? लेकिन, मुझे अपने सारे रोल बहुत पसंद हैं.’

Tags: Entertainment, Entertainment news., Tv actresses


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *