Viral Video Of Jugaad: यह जुगाड़ सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। क्योंकि भैया, जो वाहन पीछे से बस जैसा लग रहा था उसे सामने से देखकर अधिकतर लोगों के होश उड़ गए। दरअसल, इस बस में ना ही इंजन वाला हिस्सा है और ना ही कोई ड्राइवर। यह तो बस एक ट्रॉली टाइप है जिसे बस की शेप देकर ट्रैक्टर से जोड़ा गया है।