वनडे क्रिकेट
वनडे क्रिकेट में ऐसे कई रिकॉर्ड कायम हुए हैं जो की किसी खिलाड़ी के लिए तोड़ना असंभव है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड मैक्सवेल ने भी अपने नाम कर लिया है.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले गए मुकाबले में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
कितने गेंदों में
मैक्सवेल ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 106 रनों की पारी खेली.
वनडे वर्ल्ड कप
ग्लेन मैक्सवेल ने अपने इस शानदार शतक के साथ वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाते हुए एडम मार्करम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
वनडे क्रिकेट में
अपने इस शानदार शतक के साथ मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वालों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ए बी डिविलियर्स
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड ए बी डिविलियर्स के नाम है.
31 गेंदों में
साल 2015 में डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहानिसबर्ग में केवल 31 गेंदों पर शतक जड़ा था.
कोरी एंडरसन
न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने साल 2014 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मात्र 36 गेंदों पर शतक जड़ा था.
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी ने साल 1996 में पाकिस्तान के लिए केवल 37 गेंदों में शतक जड़ दिया था.
आसिफ खान
यूएई के लिए खेलने वाले आसिफ खान ने इसी साल नेपाल के खिलाफ केवल 41 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था.