10 Most Common Passwords हाल ही में नॉर्डपास ने सबसे कमजोर पासवर्ड की लिस्ट जारी की है जिसे काफी आसानी से क्रैक किया जा सकता है। ये पासवर्ड काफी ज्यादा आसान हैं और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले हैं। इस साल उसकी लिस्ट में से लगभग 70 प्रतिशत पासवर्ड को एक सेकेंड से भी कम समय में क्रैक या हैक किया जा सकता है।