ये 5 बल्लेबाज जिन्होंने विश्व 2019 के बाद से वनडे में मचाया है गदर, इसमें दो भारतीय भी हैं शामिल


​हर चार साल के बाद आईसीसी वनडे विश्व कप का आयोजन करता है। इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जो खुद को इसके लिए तैयार करते हैं। आखिरी विश्व कप 2019 में खेला गया था। इस बाद से ये पांच ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी में धूम मचा कर रख दी है। ऐसे में आइए जानते हैं इन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने विश्व 2019 के बाद से वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाए हैं।

बाबार आजम ने मचाया है गदर

बाबार आजम ने मचाया है गदर

आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 के बाद से सबसे अधिक शतक जड़ने की लिस्ट में पहले स्थान पर पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर हैं। बाबर आजम इस दौरान कुल 36 वनडे मैचों में 9 बार शतकीय पारी खेले हैं।

शाई होप ने भी वनडे में खेली है दमदार पारियां

शाई होप ने भी वनडे में खेली है दमदार पारियां

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी शाई होप इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। शाई होप ने इस दौरान दमदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ कुल 9 शतक लगाए। हालांकि बदकिस्मती से उनकी टीम 2023 विश्व कप में नहीं खेल रही है।

फखर जमां भी वनडे में मचाया है धमाल

फखर जमां भी वनडे में मचाया है धमाल

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज फखर जमां। फखर जमान आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 के बाद से अब तक कुल 34 वनडे में कुल 6 शतकीय पारी खेली।

फॉर्म में लौटने के बाद गरजे हैं विराट

फॉर्म में लौटने के बाद गरजे हैं विराट

2019 विश्व के बाद से वनडे फॉर्मेट में शतक जड़ने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली चौथे स्थान पर हैं। विराट कोहली इस दौरान कुल 45 वनडे मैचों में 6 बार शतकीय पारी खेली।

शुभमन गिल ने भी धमाल मचाया है

शुभमन गिल ने भी धमाल मचाया है

2019 विश्व कप के बाद से वनडे में शतक लगाने के मामले में भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल पांचवें स्थान पर हैं। शुभमन ने कुल 33 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6 बार शतक लगाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *