ये Google Accounts आज से हो रहे हैं बंद! ऐसा नहीं किया तो उड़ जाएगा Photo, Mail और Drive का डाटा; जानें वजह – These Google Accounts are being closed from 1 December check details


Google ने बताया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म से ऐसे अकाउंट को डिलीट करने जा रहा है जो कम से कम दो साल से इस्तेमाल में नहीं हैं। इन अकाउंट को गूगल ने इनएक्टिव कैटगरी में डाला हुआ है। गूगल ने अपनी अकाउंट इनएक्टिव पॉलिसी को हाल में ही अपडेट किया है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *