नई दिल्ली. सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘लाल सलाम’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लेकिन उम्मीद के मुताबिक ये फिल्म अपना कमाल दिखा पाने में फेल साबित हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी की बहुत कम कलेक्शन के साथ शुरुआत हुई थी. हैरानी की बात है कि तीन दिन में ‘लाल सलाम’ 10 करोड़ रुपये का भी बिजनेस नहीं कर पाई है. जानिए तीसरे दिन रजनीकांत की मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं पहुंच रहे हैं. अमूमन फिल्में वीकेंड पर ज्यादा कमाई करती हैं लेकिन ‘लाल सलाम’ की हालत और भी बुरी नजर आ रही है. सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ ने रविवार यानी तीसरे दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपये की कमाई की है. पहले दिन मूवी ने 3.55 और 3.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ अब तक भारत में सिर्फ 9.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई है.
फिल्म में असरदार है रजनीकांत का रोल
‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत ने लीड रोल निभाया है. वहीं, रजनीकांत को कम स्पेस मिला है, लेकिन उनका मोइदीन भाई का किरदार अहम और काफी असरदार है. फिल्म ‘लाल सलाम’ दो धर्मों के बीच भाईचारे का संदेश देती है. फिल्म का निर्देशन रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है और एआर रहमान ने ‘लाल सलाम’ के लिए म्यूजिक कंपोज किया है.
मकर संक्रांति पर रिलीज होने वाली थी फिल्म
रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ पहले संक्रांति 2024 के दौरान रिलीज होने वाली थी, लेकिन उस वक्त कई फिल्में दस्तक देने वाली थीं, इसलिए मेकर्स ने रिलीज पोस्टपोन कर दिया. हालांकि, अब रिलीज के बाद भी ‘लाल सलाम’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर पा रही है.
रजनीकांत की ‘जेलर’ ने जमकर मचाया था गदर
बताते चलें कि रजनीकांत पिछली बार फिल्म ‘जेलर’ में नजर आए थे, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस मूवी ने कमाई करने के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रिलीज के बाद ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और दुनियाभर में ताबड़तोड़ 600 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था.
.
Tags: Box Office Collection, Entertainment news., Rajinikanth, South cinema News
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 09:13 IST