रतलाम: प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने रतलाम में साढ़े तीन करोड रुपए से अधिक लागत के फूड प्लाजा भवन निर्माण का भूमिपूजन किया


रतलाम 21 जनवरी(खबरबाबा.काम)। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ने शनिवार को 3 करोड़ 52 लाख रुपए लागत से निर्मित होने वाले फूड प्लाजा भवन एम.पी.43 के निर्माण का भूमिपूजन किया।

उल्लेखनीय हैं कि लाडली लक्ष्मी पथ लोकेंद्र भवन के सामने नगर निगम द्वारा 43 दुकानों वाले फूड प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी, बड़ी संख्या में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस कार्यक्रम में महापौर प्रहलाद पटेल,  खुर्शीद अनवर, पार्षद योगेश पापटवाल, प्रदीप उपाध्याय, मनोहर पोरवाल, निलेश गांधी आदि उपस्थित थे ।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि पूर्ण स्वरूप में जब जनता के बीच कोई कार्य लेकर जाते हैं तो जनता भी उसे स्वीकार करती है। एमपी 43 भवन निर्माण कार्य योजना को महापौर श्री पटेल ने ठोस स्वरूप दिया है। पूर्ण जनविश्वास के साथ उक्त निर्माण कार्य संपन्न किया जाने वाला है, जब यह मार्केट बनकर तैयार होगा तो पूरे देश में एम.पी 43 के नाम से प्रसिद्ध हो जाएगा। हम भविष्य के रतलाम की परिकल्पना में विकास के सभी तत्वों को सम्मिलित कर रहे हैं क्योंकि एक बेहतर उन्नत शहर में कोई उद्योगपति आता है तो वह यह अवश्य देखता है कि उसके और उसके कर्मचारियों के लिए शहर में क्या सुविधाएं है। इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए हम रतलाम शहर के विकास की परिकल्पना को वास्तविक धरातल पर आकार दे रहे हैं। अब निश्चित रूप से भविष्य का रतलाम औद्योगिक, व्यावसायिक, व्यापारिक दृष्टि से सुविधा संपन्न होगा, उद्योगपतियों को आकर्षित करेगा। भारत शासन द्वारा बनाए गए एक्सप्रेस वे का लाभ भी व्यापक स्वरूप में रतलाम को प्राप्त होने वाला है। हम मालवा, निमाड़ के प्रसिद्ध व्यापारिक केंद्र रतलाम के गौरव में और अभिनव वृद्धि कर रहे हैं।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि रतलाम के विकास की कार्य योजना को आज जमीन पर उतारने का काम किया जा रहा है। रतलाम शहर के सर्वांगीण विकास की श्रृंखला में नित नवीन आयाम स्थापित किये जा रहे है, जिससे नगर के विकास एवं व्यवसाय को अभिनव गति मिलेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *