रम चाय तो सुनी होगी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Rum Maggi, यूजर्स बोले- बस जहर डालने की कमी


सार

सोशल मीडिया पर आए दिन वीयर्ड फूड हैक्स वायरल होते रहते हैं, इस बीच बच्चों और बड़ों सबकी फेवरेट मैगी में क्या इनोवेशन किया, इसे देखकर आपका सिर भी घूम जाएगा।

फूड डेस्क: खाने की डिशेज के साथ एक्सपेरिमेंट करते तो आपने कई लोगों को देखा होगा, लेकिन कई बार यह एक्सपेरिमेंट सफल होते हैं और कई बार इतने बुरे फेल हो जाते हैं कि इसे देखकर खाने का मन भी नहीं होता है। कुछ ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर शराब पीने वाले लोग तो इसका स्वाद जरूर लेना चाहेंगे, लेकिन जो लोग शराब से परहेज करते हैं लेकिन मैगी को पसंद करते हैं वह इसे देखकर अपना माथा पीट लेंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं वायरल रम मैगी…

हायो रब्बा… मैगी में शराब डालकर बना दी रम मैगी

इंस्टाग्राम पर roopfitnessfoodiee नाम से बने पेज पर रम मैगी का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की मैगी में शराब डालकर एक नशीली मैगी बना रही है। इसके लिए सबसे पहले उसने एक पैन में थोड़ा सा बटर डाला, इसमें प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च डालकर कुछ मिनट के लिए पकाया। फिर मैगी बनाने के लिए पानी डालने की जगह उसने पूरी की पूरी एक बोतल रम इसमें डाल दी और जब इस रम में उबाल आने लगा, तो इसमें मैगी और इसका मसाला डालकर इस मैगी को पका लिया। वायरल वीडियो में इस महिला ने बताया कि इसकी खुशबू भले ही थोड़ी अजीब हो सकती है, लेकिन इसका स्वाद कमाल का है। तो अगर आप भी मैगी या रम के दीवाने हैं तो इन दोनों को मिलाकर यह डिश ट्राई कर सकते हैं।

.rsme-embed .rsme-d-none {
display: none;
}

.rsme-embed .twitter-tweet {
margin: 0 !important;
}

.rsme-embed blockquote {
margin: 0 !important;
padding: 0 !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post iframe {
width: 100% !important;
}

.rsme-embed.rsme-facebook-embed .fb-post span {
width: 100% !important;
}

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रम मैगी

शराब के साथ मैगी बनाती इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड हो रहा है और 1 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं और इस पर ढेर सारे यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक ने लिखा कि बस इसमें जहर डालने की कमी है। एक यूजर ने पूछा कि इसे खाने से नशा हुआ या नहीं। तो वहीं, एक यूजर ने लिखा कि शराब को गर्म करने से उसके नशे कम हो जाते हैं। इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि अल्कोहल 80 डिग्री पर वाष्पित होने लगता है, तो उसमें अल्कोहल बचा कहां? एक ने लिखा कि बेवड़े ही ऐसा एक्सपेरिमेंट करेंगे। बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले रम चाय का वीडियो भी वायरल हुआ था।

और पढ़ें- एनिमल के सॉन्ग पर पुलिस अफसर ने गाया ऐसा गाना कि बड़े-बड़े सिंगर्स हो जाएंगे फेल, यूजर्स बोले- सर आपको तो बॉलीवुड में होना था


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *