रवीन्द्र मंच पर नाटक की प्रस्तुति ने बटोरी तालियां: हास्य-व्यंग्य अंदाज में दर्शकों का किया मनोरंजन, बुलबुल नायक ने किया निर्देशन


जयपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कला साहित्य-संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से प्रस्तुत कॉमेडी थिएटर ड्रामा कुंवारे अब्बा का निकाह का मंचन रवींद्र मंच पर हुआ। - Dainik Bhaskar

कला साहित्य-संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से प्रस्तुत कॉमेडी थिएटर ड्रामा कुंवारे अब्बा का निकाह का मंचन रवींद्र मंच पर हुआ।

कला साहित्य-संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सहयोग से आगाज द अमेजिंग रंगमंच ग्रुप की ओर से प्रस्तुत कॉमेडी थिएटर ड्रामा कुंवारे अब्बा का निकाह का मंचन रवींद्र मंच पर हुआ। डॉ. बुलबुल नायक निर्देशित और फिरोज मिर्जा लिखित इस नाटक की कहानी एक कुंवारे अब्बा के इर्द-गिर्द घुमती है। इसमें अब्बा पूरी तरीके से लूटे जा चुके थे, क्योकि अब्बा अपनी गलत आदत की वजह से शिकार बने। अब्बा ने 5 महिलाओं से चक्कर तो चलाया, लेकिन किसी से निकाह नही कर सके। सभी ने अब्बा को अच्छे से शिकार बनाया और खूब लूटा। यहा तक की मौलाना एक खाली पेपर पर हस्ताक्षर कर लिए और मकान अपने कब्जे में कर लिया। अब्बा के पास कुछ नही बचा था, कानूनी लडाई लड़ने के बाद अब्बा को मकान मिल जाता है।

डॉ. बुलबुल नायक निर्देशित और फिरोज मिर्जा लिखित इस नाटक की कहानी एक कुंवारे अब्बा के इर्द-गिर्द घुमती है।

डॉ. बुलबुल नायक निर्देशित और फिरोज मिर्जा लिखित इस नाटक की कहानी एक कुंवारे अब्बा के इर्द-गिर्द घुमती है।

अब्बा की दोनों बहने सुल्ताना और रजिया अब्बा के घर आती है और


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *