रशियन एस्ट्रोनॉट साथ लेकर जाते थे बंदूक, आखिर स्पेस में इसका क्या काम
रशियन एस्ट्रोनॉट अपने साथ स्पेस में गन लेकर जाते थे. अगर आपके मन में भी एक सवाल आ रहा है कि स्पेस में गन का क्या काम होता होगा तो आपको यहां इसका जवाब मिल जाएगा. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर रशियन एस्ट्रोनॉट अपने साथ स्पेस में गन लेकर क्यों जाते थे.