रांची की पिच में ऐसा क्या है, जिसे देखकर स्टोक्स के उड़े होश, बोले- पहले कभी ऐसा नहीं देखा


रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट महेंद्र सिंह धोनी के घर यानी रांची में खेला जाना है। रांची दोनों टीमें पहुंच गई हैं और अभ्यास भी करते नजर आईं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ रांची में होने वाले चौथे टेस्ट मैच की पिच पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह मैच इंग्लैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है और सीरीज जीतने के लिए जीत की जरूरत है।

बेन स्टोक्स बोले-रांची की पिच धोखा देने वाली है

स्टोक्स ने कहा कि रांची की पिच धोखा देने वाली लग रही है, क्योंकि दूर से देखने पर उस पर घास की अच्छी परत दिखाई दे रही थी। हालांकि, करीब से देखने पर ऑलराउंडर ने कई दरारें देखीं, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पक्षों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। स्टोक्स ने कहा, ‘मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। मुझे कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हो सकता है।’

दूर से देखने पर हरी-भरी, करीब से देखने पर खुली पोल

उन्होंने आगे कहा- अगर आप एक छोर से दूसरे छोर तक देखें तो यह बिल्कुल अलग दिखता है, खासकर भारत में। चेंजिंग रूम में यह हरा-भरा और घासदार दिख रहा था, लेकिन फिर जब आप वहां जाते हैं तो यह अलग दिखता है। बहुत काला और उखड़ने वाला और उसमें काफी दरारें हैं।

इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने कहा कि टीम को चौथे टेस्ट में रैंक टर्नर से कोई परेशानी नहीं होगी। पोप का मानना है कि शुरुआत से ही स्पिनरों को मदद देने वाली पिच से खेल का मैदान बराबर हो जाएगा। हैदराबाद, विशाखापत्तनम और राजकोट में पिछले टेस्ट में स्पोर्टिंग पिचें थीं, जिन्होंने बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सपोर्ट किए। पोप ने कहा, ‘अगर यहां टर्निंग विकेट मिलता है तो भी टीम को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

ओली पोप बोले- अगर पहली गेंद से स्पिन हो तो बेहतर है

पोप ने कहा- अगर यह पहली गेंद से स्पिन होती है तो इससे टॉस की भूमिका महत्वहीन हो जाएगी। इससे मैदान पर बराबरी की टक्कर होगी। काफी दफा शुरू में विकेट सपाट होता है लेकिन फिर यह खराब होने लगता है। हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला टेस्ट जीता। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पिछले दो टेस्ट जीते। अगर आप थोड़े सपाट विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हैं तो इससे नतीजा तय नहीं होता लेकिन इससे आपको फायदा मिलता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *