Ranchi : “मितवा टीवी”, जो देश के पहले OTT न्यूज एवं भोजपुरी मनोरंजन प्लेटफॉर्म के साथ चर्चित हुई है. इसने अब भोजपुरी मनोरंजन क्षेत्र की चर्चित कंपनियों “महुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड” एवं “महुआ ब्राॅडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड” के साथ हाथ मिलाया है. इस कंपनी ने भोजपुरी मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कार्यक्रमों को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.
मितवा टीवी के CEO अविनाश राज ने बताया है कि, “महुआ प्लस ब्रांड” भारत का एक स्थापित नाम है, जिसे यूपी, बिहार एवं झारखंड के लोग बेहद पसंद करते हैं, अतः आधुनिकतम तकनीक के साथ हमारा संयुक्त मंच जल्द ही अपने प्रिय दर्शकों के लिए उनके मनपसंद कार्यक्रम दिखाना प्रारंभ कर देगा.
इसे भी पढ़ें- Asian Games : भारत की झोली में एक और मेडल, सरबजोत-दिव्या ने शूटिंग में दिलाया सिल्वर