नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था. अब वह लगातार तीसरी हार के करीब पहुंच चुका है. विशाखापत्तनम, राजकोट के बाद भारत रांची में भी जीत दर्ज करने के पास है. भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना इंग्लैंड का फिर से टूटने वाला है. इस बीच इंग्लैंड के एक पाकिस्तानी मूल के गेंदबाज ने इतिहास रच दिया है.
ऑफ स्पिनर शोएब बशीर इंग्लैंड की तरफ से किसी टेस्ट पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लेने दूसरे युवा गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपना यह प्रदर्शन अपने दिवंगत दादा को समर्पित किया जो लाल गेंद की क्रिकेट के बड़े प्रशंसक थे. बशीर अभी 20 साल और 135 दिन के हैं.
Bash leads us off after his special effort with the ball
Match Centre: https://t.co/B58xShTQq5
#INDvENG @shoaib_bashir13 pic.twitter.com/jcbYeEGZjY
— England Cricket (@englandcricket) February 25, 2024
उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 119 रन देकर 5 विकेट लिए. बशीर का यह केवल दूसरा टेस्ट मैच है. इंग्लैंड में जन्में बशीर के माता पिता पाकिस्तानी मूल के हैं और दादा का जन्म भी वहीं हुआ था.
A dream come true ❤️
From First Class debut to first Test five-fer in 259 days…
#INDvENG @shoaib_bashir13 pic.twitter.com/1gafOpMEn5
— England Cricket (@englandcricket) February 25, 2024
बशीर ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यह मेरी यात्रा का विशेष क्षण है. दो साल पहले तक मैंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा कुछ होगा लेकिन यह वास्तव में विशेष है. यह मेरे लिए भावनात्मक पल भी है. असल में डेढ़ साल पहले मैंने अपने दादा को खो दिया था. वह हमेशा टीवी पर टेस्ट क्रिकेट देखा करते थे. वह चाहते थे कि वह मुझे भी टीवी पर देखें. मैं जानता हूं कि वह स्वर्ग से मेरा समर्थन कर रहे हैं.’’
भारत में 1 पारी में 5 विकेट लेने वाले विदेशी
शोएब बशीर भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं इंग्लैंड की तरफ से ऐसा करने वाले वह सबसे युवा हैं. 20 साल 135 दिन के बशीर ने रांची टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया. साउथ अफ्रीका के पॉल एडम्स ने 1996 में कानपुर टेस्ट में (19 साल 323 दिन) भारत के खिलाफ 55 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
.
Tags: India Vs England
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 08:39 IST