अजमेर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर | राउंड टेबल इंडिया ने गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थियों को मिठाई व फूड पैकेट बांटे। संस्था के शहर अध्यक्ष शोभित खन्ना ने बताया की संस्था ने सुबह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदियावास में ध्वजारोहण कर 150 विद्यार्थीं और ग्राम वासियों को मिठाई और फूड पैकेट भेंट किए और होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इसी क्रम में संस्था ने उड़ान सोसाइटी के 60 अनाथ और जरूरतमंद बच्चों को पर्वतपुरा बाईपास पर एक निजी पार्क में खेल खिलाकर मनोरंजन किया।