नई दिल्ली. राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में समाज के बारे में गंभीर संदेशों के साथ-साथ मजेदार पलों का मेल है, जो इसे एक ऐसी फिल्म बनाता है जिससे हर उम्र के लोग जुड़ सकते हैं. 3 इडियट्स’ को राजकुमार हिरानी की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ लोगों के शिक्षा के प्रति नजरिए को बदल दिया और एक पूरी पीढ़ी की सोच को प्रभावित किया.
‘3 इडियट्स’ सिर्फ एक मजेदार फिल्म नहीं है, यह हमें खुद पर भरोसा करने, दोस्ती करने और खुशी पाने के बारे में जरूरी बातें भी सिखाती है. जब हम इस फिल्म को फिर से देखते हैं, तब ये हमें अपने जीवन को उत्साह, अर्थ और अनोखा बनाने की हिम्मत के साथ जीने की बात सिखाती है. तो, आइए हम इससे सीखे जाने वाले पांच अहम सबक पर नजर डालते हैं.
ऑल इज वेल
फिल्म ‘3 इडियट्स’ का गाना ‘ऑल इज वेल’ हमें मुश्किल हालात में भी पॉजिटिव बने रहने की याद दिलाता है. यह हमें खुद पर विश्वास रखने और मुश्किलों का सामना करते हुए भी उम्मीद बनाए रखने के लिए कहता है.
अपने जुनून को पेशे में बदलें
यह फिल्म हमें अपने सपनों का पीछा करना और वही करना सिखाती है. जो हमें पसंद है, ठीक वैसे ही जैसे रैंचो, फरहान और राजू करते हैं. यह दर्शाता है कि अपने जुनून को सफल करियर में बदलना कितना जरूरी है.
डिग्री आपको परिभाषित नहीं करती
फिल्म हमें बताती है कि सफल होने का मतलब सिर्फ अच्छे ग्रेड पाना नहीं है. यह कहती है कि सिर्फ सर्टिफिकेट होने से ज्यादा असल ज्ञान पाना जरूरी है. फिल्म चाहती है कि हम अपने लिए सोचें, क्रिएटिव बनें और प्रेटिकल स्किल सीखें. यह दिखाती है कि हमारी वैल्यू सिर्फ डिप्लोमा पर आधारित नहीं है.
दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती
रैंचो, फरहान और राजू के बीच की दोस्ती सच्ची दोस्ती की गहराई और महत्व को दर्शाती है. जब हम जीवन के उतार-चढ़ाव के दौरान एक-दूसरे के लिए उनके अटूट समर्थन को देखते हैं, तो हमें अपने दोस्तों के साथ हमारे अनमोल बंधन और हमारे जीवन को आकार देने में उनकी अमूल्य भूमिका की याद आती है.
हटके सोचें
‘3 इडियट्स’ हमें अलग होने और बॉक्स के बाहर सोचने के लिए कहती है. यह कहती है कि चीजों को नए तरीके से करना और अपने दिल की सुनना ठीक है. फिल्म चाहती है कि हम चीजों को करने के सामान्य तरीकों पर सवाल उठाएं, क्रिएटिव बनें और बिना किसी डर के जो हमें पसंद है उसके पीछे जाएं. यह हमें याद दिलाती है कि खुश रहने का मतलब है खुद होना और चीजों को अपने तरीके से करना.
.
Tags: Aamir khan, Entertainment news., R Madhavan, Rajkumar Hirani, Sharman joshi
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 14:14 IST