राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट: सीएम गहलोत आज करेंगे 2030 विजन डॉक्युमेंट का विमोचन; कुत्ता सामने आने से पलटा स्कूली ऑटो


जयपुर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार,

ये है, राजस्थान की बड़ी खबरें फटाफट…। अब आप एक ही जगह पर प्रदेश के 8 बड़े शहरों की खबरें पढ़ सकते हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, अलवर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा में कब क्या हुआ, इसकी सबसे पहले जानकारी यहां मिलेंगी। आठों जिलों की राजनीति से लेकर, हर दिन होने वाले बड़े इवेंट, कार्यक्रम और हादसों की खबरें दिनभर अपडेट होती रहेंगी।

आइए, शुरुआत करते हैं जयपुर से

1. जयपुर की 19 विधानसभा में बढ़े 4.64 लाख वोटर्स
जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव-2023 में इस बार 4.64 लाख नए वोटर्स वोट डालेंगे। खास बात ये है कि इनमें से आधे वोटर्स यूथ है यानी उनकी उम्र 18 से 39 साल की है। (पढ़ें पूरी खबर)

2. कांग्रेस सीनियर ऑब्जर्वर की दावेदारों से वन-टू-वन
सीनियर ऑब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री दौसा सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने दौसा लोकसभा क्षेत्र की सभी आठ विधानसभा के टिकट दावेदारों से वन-टू-वन किया। (पढ़ें पूरी खबर)

3. जयपुर में आज क्या है खास ​​​​​​​
सीएम अशोक गहलोत आज राजस्थान मिशन 2030 विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन करेंगे। शहर के 130 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

अब खबरें जोधपुर से…

1. पीएम मोदी 5 साल बाद गहलोत के गढ़ में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच साल बाद गुरुवार को जोधपुर आ रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में वे कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।​​​​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

2. आज रहेगा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान जारी किया है।​​​​​​​ ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

3. जोधपुर के सनातन समुदाय की लंदन में जगन्नाथ यात्रा
इलफोर्ड, पूर्वी लंदन की रंगीन सड़कों पर जब जगन्नाथ रथ यात्रा निकली तो विदेशी दंग रह गए। यात्रा का आयोजन सनातन समुदाय की अगुवाई में किया गया था। ​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

4. पैसेंजर के इशारे पर रुक जाएगी ट्रेन​​​​​​​ राजस्थान की पहली हेरिटेज ट्रेन का उद्घाटन आज पीएम मोदी करेंगे। जो यात्रियों की सीटी पर भी रुकेगी। ट्रेन को 150 साल पुराने भाप के इंजन की तरह हेरिटेज लुक दिया गया है।​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

अजमेर की खबरें…

1. केमिकल से भरे टैंकर में आग लगी नहीं, लगाई​​​​​​​ गई थी
अजमेर के जवाजा के निकट 7 दिन पहले केमिकल से भरे टैंकर में आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई थी। ड्राइवर से मारपीट कर कुछ लोग केमिकल से भरे टैंकर को लूट कर ले गए थे। ​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

कोटा की खबरें…

1. छोटी सी परीक्षा जीवन की दिशा तय नहीं कर सकती: मिश्रा
कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने कोटा में चल रही शिव महापुराण की कथा के दौरान कोचिंग स्टूडेंट्स से कहा- छोटी सी परीक्षा जीवन की दिशा तय नहीं कर सकती। ​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

2. जोधपुर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी​​​​​​​
कोटा से जोधपुर जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई है। जोधपुर डिपो ने अनुबंध पर लगी 3 बसों का संचालन बंद कर दिया है। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

उदयपुर की खबरें…

1. 5 सालों में इतने बढ़े थर्ड जेंडर वोटर्स
उदयपुर में साल 2018 के विधानसभा चुनावों में महज 2 थर्ड जेंडर वोटर थे। इस बार इनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई है। वहीं जिले की आठों विधानसभाओं में ये वोटर्स हैं, सबसे अधिक उदयपुर ग्रामीण में हैं। ​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

अलवर की खबरें…

1. कलश यात्रा में वीडियो बनाते समय करंट लगा
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा के कार्यक्रम से एक दिन पहले निकाली जा रही कलश यात्रा का वीडियो बनाते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया। उसका इलाज जारी है। ​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

सीकर की खबरें…

1. नाबालिग से रेप के बाद आक्रोशित युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा
फतेहपुर के रामगढ़ कस्बे में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के बाद कुएं में फेंककर हत्या से लोगों में आक्रोश है। इसके चलते एक युवक यहां मांगों को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। ​​​​​​​​​​​​​(पढ़ें पूरी खबर)

बीकानेर की खबरें…

1. अचानक कुत्ता आने से पलटा स्कूली ऑटो, 7 बच्चे घायल
बीकानेर के गंगाशहर रोड पर स्थित एक प्राइवेट स्कूल की ऑटो गुरुवार सुबह आवारा कुत्तों के कारण पलट गई। इस ऑटो में सवार करीब 7 बच्चों को चोट आई हैं।​​​​​​​​​​​ (पढ़ें पूरी खबर)

खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *