राजस्थान चुनाव में महारानी से आगे निकली राजकुमारी, यहां पढ़ें कैसे


Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Result 2023 : राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे रविवार को कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले रहे। लोक लुभावन योजनाओं के दम पर सरकार रिपीट करने का दावा करने वाले कई नेता चुनावी मैदान में फिसड्‌डी साबित हुए। हालांकि भारतीय जनता पार्टी को जनता ने सत्ता की चाबी सौंपने का फैसले के साथ कई उम्मीदवारों को जमकर समर्थन मिला। इनमें से एक जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी भी है। दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव लड़ा और 71368 वोटों के बड़े अंतर से विजयी रहीं।

दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे को पीछे छोड़ा

विधानसभा चुनाव में जीत के अंतर मामले में दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे को भी पीछे छोड़ दिया है। दीया कुमारी ने जहां 71368 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है वहीं वसुंधरा राजे का जीत का अंतर 53193 वोट रहा है। बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन से चुनाव लड़ा था। उन्होंने यहां से सफलता हासिल की है।

चुनाव क्षेत्र विजयी उम्मीदवार कुल वोट अंतर
जमवारामगढ़ महेंद्र पाल मीना 100041 38427
विद्याधर नगर दीया कुमारी 158516 71368
बहरोड़ डॉ. जसवन्त सिंह यादव 70400 17223
अजमेर दक्षिण अनिता भदेल 71319 4446
पिंडवाड़ा आबू समाराम 70647 13094
रामगंज मंडी मदन दिलावर 103504 18422
झालरापाटन वसुंधरा राजे 138831 53193
मनोहर थाना गाेविंद प्रसाद 85304 24865

पहले 8 विजयी उम्मीदवारों में दीया और वसुंधरा

चुनाव आयोग की ओर जारी वियजी उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी के 8 उम्मीदवार शामिल थे। इनमें जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीना, विद्याधर नगर से दीया कुमारी, बहरोड़ डॉ. जसवन्त सिंह यादव, अजमेर दक्षिण से अनिता भदेल, पिंडवाड़ा आबू से समाराम, रामगंज मंडी से मदन दिलावर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे और मनोहर थाना से गोविंद प्रसाद शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *