दौसा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

दौसा | राजस्थान दिव्यांग क्रिकेट टीम में दौसा 21 वर्षीय ऑलराउंडर अजय कुमार मीणा का चयन हुआ है। नैना क्रिकेट एकेडमी जयपुर के सचिव रवि कुमार मीना ने बताया कि अकादमी के नियमित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दौसा के लालसोट रोड स्थित चांदा ढाणी के निवासी अजय कुमार मीणा का राजस्थान दिव्यांग टीम में चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि राजस्थान फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तृतीय फिजिकल चैलेंज टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अजय को टीम में चुना गया है। राजस्थान टीम का नेतृत्व इकबाल खान को दिया गया है। टीम में अजय का बतौर ऑलराउंडर के तौर पर चयन हुआ है। अजय मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेता है। अजय के पिता रामसिंह मीणा दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं। गौरतलब कि अजय एक हाथ और एक आंख से दिव्यांग है। अजय ने दिव्यांगों को संदेश देते हुए कहा कि दिव्यांग अपने दिव्यांगता को कमजोरी नहीं अपनी ताकत बनाएं, जिससे उनके आगे बढ़ने में कामयाबी मिल सके।