जयपुर, चार अक्टूबर (भाषा) राजस्थान में मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत पात्र परिवारों को अक्टूबर-नवम्बर में खाद्य सामग्री का एक अतिरिक्त किट मिलेगा।
सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए लगभग 360 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। दीपावली एवं अन्य त्योहारों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने हाल में अपने जोधपुर दौरे के दौरान यह घोषणा की थी।
बयान के अनुसार गहलोत के इस निर्णय से राज्य के लगभग 1.06 करोड़ परिवारों को 15 अक्टूबर और 15 नवंबर, 2023 के बीच दिये जाने वाले नियमित फूड पैकेट के अतिरिक्त एक अतिरिक्त किट मिलेगा।
एक अन्य फैसले के तहत गहलोत ने डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी स्थित राजकीय चिकित्सालय में 12 बेड का ‘स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट’ (एसएनसीयू) खोले जाने की स्वीकृति दी है।
अलवर जिले की टहला तहसील स्थित श्री नारायणी माताजी धाम के विकास हेतु पर्यटन विकास कोष से 2.69 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
भाषा पृथ्वी कुंज राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.