नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह हर तरफ छाए हुए हैं। 10 से 20 गेंद में खेल को पलटने में माहिर बन चुके रिंकू की बल्लेबाजी देखने के लिए सिर्फ फैंस ही नहीं, वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल भी इंतजार करते हैं। रसेल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह सिर्फ रिंकू सिंह की बैटिंग देखने के लिए टीवी ऑन करते हैं।
रसेल ने कहा, ‘मैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टी20 सीरीज को टीवी पर देख रहा हूं। अगर मैच मैं लाइव मैच नहीं देख पाता हूं तो हाइलाइट्स वीडियो देखता हूं। ऐसा मैं सिर्फ रिंकू की बैटिंग देखने के लिए करता हूं।’
बता दें कि रिंकू सिंह को टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ चार बार ही बैटिंग करने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने कुल 59 गेंद का सामना किया है, जिसमें 21 गेंद पर तो उन्होंने चौके और छक्के लगाए हैं। वहीं उनकी पारी की बात की जाए तो रिंकू ने 38, 37, 22 और 31 रन का है। टी20 फॉर्मेट में रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 216.94 का है। यही कारण है कि इस फॉर्मेट में भारत के पूर्व दिग्गज फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी तुलना होने लगी है।
केकेआर में साथ रसेल के साथ खेलते हैं रिंकू
रिंकू सिंह इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। इस टीम में आंद्रे रसेल भी और सालों से वह अपनी विस्फोटक बैटिंग से टीम को जीत दिलाते आ रहे हैं। हालांकि अब उनकी टक्कर में रिंकू सिंह आ गए हैं।
केकेआर में अपनी साथी रिंकू को लेकर रसेल ने कहा, ‘वह जो काम कर रहे हैं, मैं उससे हैरान नहीं हूं। उन्होंने कुछ साल पहले केकेआर को ज्वाइन किया था और जब भी उसने प्रैक्टिस गेम या फिर नेट्स में बल्लेबाजी की, हमने रिंकू के अंदर पोटेंशियल देखा कि वो बड़े शॉट लगा सकते हैं। हालांकि मौका मिलने पर आईपीएल जैसे बड़े स्टेज पर लगातार उन्होंने मैच फिनिश किए। इससे उन्हें एक अलग ही तरह का कॉन्फिडेंस मिला।’